इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में लगभग दो महीने बचे हैं। 14 मार्च को संस्करण का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 25 मई को फाइनल मैच का आयोजन होगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी टीमों की ताकत कई गुणा बड़ा दी थी। लेकिन इस बीच उन्होंने एक धुरंधर क्रिकेटर को नजरअंदाज कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। पिछले कुछ दिनों में इस खिलाड़ी के बल्ले ने खूब धमाल मचाया है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस धुरंधर को नहीं मिला कोई खरीददार
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज हो जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय और विदेशी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट्स में शिरकत कर अभ्यास करने में जुटें हुए हैं। इस बीच मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से फ्रेंचाईजियों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के समापन के बाद 35 वर्षीय बल्लेबाज ने बिग बैश लीग की ओर रुख किया।
गेंदबाजों की खड़ी की खटिया
11 जनवरी को सिडनी में बिग बैश लीग का 30वां मुकाबला खेला गया, जिसमे स्टीव स्मिथ ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर बवाल काट दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुई इस भिड़ंत में टॉस जीतकर एस्टन टर्नर ने पहले बल्लेबाजी के लिए सिडनी सिक्सर को न्योता दिया। 18 रन के स्कोर पर टीम ने सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप को पहले विकेट के रूप में खोया। इसके बाद से ही उसके विकेटों का पतन शुरू हो गया। हालांकि, स्टीव स्मिथ ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा और मैच खत्म होने तक बल्लेबाजी की।
IPL 2025 से पहले मचाया धमाल
स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए। उनके इस शतक की बदौलत सिडनी सिक्सर ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। बिग बैश लीग से पहले स्टीव स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलते हुए भी शानदार लय में नजर आए थे। पांच मुकाबलों की नौ पारियों में उन्होंने 34.88 की औसत से 314 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: पापा राहुल द्रविड़ से भी आगे निकला बेटा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया में दी एंट्री की दस्तक