इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए मंच सज गया है। अगले सप्ताह क्रिकेट प्रशंसकों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) और मेगा नीलामी का ओवरडोज मिलेगा। बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। वीकेंड पर साउदी अरब में इसका आयोजन किया जाएगा। मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। आइए जानते हैं कि 24 नवंबर को मेगा ऑक्शन कितने बजे से शुरू होगा....
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के शेड्यूल का हुआ ऐलान
जिस दिन का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 15 नवंबर को प्रेस रिलीज के जरिए ऑक्शन के लिए दो तारीखों का खुलासा किया गया। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से नीलामी की शुरुआत हो जाएगी। बीसीसीआई ने इसके लिए कुल 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिसमें से 336 भारतीय क्रिकेटर्स हैं।
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2024
TATA IPL 2025 Player Auction List Announced!
All the Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/QcyvCnE0JM
इतने विदेशी खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट
आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शॉर्ट्स लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की है। मेगा ऑक्शन में 208 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जिसमें से अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी 12 होंगे। अगर भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात की आए तो इसकी संख्या 318 है। जबकि 48 भारतीय कैप्ड और 193 विदेशी कैप्ड खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वहीं, तीन एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों का भी मेगा ऑक्शन के लिए चयन हुआ है। बता दें कि नीलामी सिर्फ 204 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई जाएगी। इनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
204 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे। हालांकि, इसमे से अब सिर्फ 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए और इनमें से 204 खिलाड़ियों को ही खरीदार मिलेगा। मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकृत किया है। खबर है कि 91 अफ्रीकी क्रिकेटर्स ने अपना नाम नीलामी के लिए दिया है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल की अचानक हुई भारत वापसी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस बल्लेबाज को भेजा गया ऑस्ट्रेलिया