भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बांग्लादेश टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ गेंद और बल्ले से काफी संघर्ष करना पड़ा है। इसकी वजह से हार्दिक पंड्या की टीम में जगह पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही है कि वह (Hardik Pandya) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला...
हार्दिक पंड्या कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
31 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्रिकेट करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। चोटिल और आउट ऑफ फ़ॉर्म होने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार्दिक पंड्या अच्छा करने में विफल रहे हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही बुरी तरह फ्लॉप हुए और टीम के लिए बोझ बने। इसकी वजह से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
टेस्ट से बनाई दूरी
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए फिटनेस हमेशा एक मुख्य चिंता का विषय रहा है। चोट के कारण उन्हें कई बार लंबे समय तक टीम से दूर रहना पड़ा है। वनडे और टी-20 के लिए खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है। सितंबर 2018 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं। हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए क्रिकेट पंडितों द्वारा दी गई सलाह को भी नजरअंदाज कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और दलीप ट्रॉफी जैसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंटों में खेलने में भी रुचि नहीं दिखाई है। इसके चलते अटकलें लगाई जा रही है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा है। जुलाई 2017 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला था। इसके बाद वह सिर्फ 11 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान 18 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 532 रन निकले, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। बात की जाए गेंदबाजी की तो उनके हाथ सिर्फ 17 सफलताएं लगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि हार्दिक पंड्या ने 86 वनडे मैच में 1769 रन बनाने के साथ-साथ 84 विकेट झटकी है। 108 टी20 मैच में उनके नाम 1700 रन और 88 विकेट दर्ज है।