IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के लिए गंभीर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, विराट-केएल-सरफराज बाहर, तो इन 2 का कराया डेब्यू

टीम इंडिया 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर होने वाले पर्थ टेस्ट को लेकर तैयारियां कर रही है। लेकिन, उससे पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चौंका देने वाली खबर आई है, जिसमें कई बड़े बदलाव होने वाले हैं...।

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

टीम इंडिया 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर होने वाले पर्थ टेस्ट को लेकर तैयारियां कर रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया एक बार फिर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने को लेकर कोशिश करती नजर आएगी। 

लेकिन सीरीज (IND vs AUS) शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को तीन बड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज प्रैक्टिस करते हुए इंजर्ड हो गए हैं। विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में तीन नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है…

यह भी पढ़िए- केएल राहुल की अचानक हुई भारत वापसी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस बल्लेबाज को भेजा गया ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। ये तीनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होने वाले थे। ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी गेंदे टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं।

IND vs AUS: इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

IND vs AUS

इंजरी के चलते अगर ये तीनों खिलाड़ी पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो दो नए खिलाड़ियों का टीम इंडिया में डेब्यू तय माना जा रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन और नितीश कुमार रेड्डी को गंभीर डेब्यू करा सकते हैं। रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हैं तो के एल राहुल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को सलामी बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। तो वहीं मिडिल ऑर्डर में नितीश कुमार रेड्डी को जिम्मेदारी संभालनी होगी। 

IND vs AUS: रहाणे की हो सकती है टीम में वापसी

अगर इन तीनों खिलाड़ियों की इंजरी सीरियस होती है तो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्या रहाणे को टीम में शामिल किया जा सकता है। अजिंक्या रहाणे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 23 पारियां खेली हैं जिसमें 42.09 की शानदार औसत के साथ उनके नाम 884 रन दर्ज हैं। इश दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं। 

(IND vs AUS) पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

यह भी पढ़िए- रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

 

KL Rahul Injury Update Virat Kohli Abhimanyu Easwaran border gavaskar trohpy ind vs aus