/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/xxNYBpLv8EDNk2eI7Cs9.png)
LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक कई शानदार भिड़ंत देखने को मिली है। शनिवार को आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ंत होगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में एलएसजी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। जबकि शुभमन गिल एंड कंपनी तीन जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं LSG vs GT मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
गुजरात की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ना चाहिए लखनऊ
आईपीएल 2025 की शुरुआत हार के साथ करने वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले चार मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस का खूब मनोरंजन किया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में टीम कमाल की नजर आई है। पांच में से चार मैच जीतकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस समय अंक तालिका में टॉप-1 पर काबिज है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। एलएसजी ने अब तक पांच मैच खेले, जिसमें से दो मुकाबलों में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, पिछले दो मैच जीतने के बाद उनका लक्ष्य LSG vs GT में गुजरात टाइटंस को रौंदकर जीत की हैट्रिक दर्ज करना होगा।
LSG vs GT मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत
मिचेल मार्श बनाम मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श LSG vs GT मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पारी का आगाज करने के लिए आएंगे। ऐसे में उनके सामने गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी चुनौती मोहम्मद सिराज होंगे। भारतीय तेज गेंदबाज का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और गुजरात को जीत दिलाने में मदद की। दूसरी ओर, मिचेल मार्श भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगले मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
साई सुदर्शन बनाम दिगवेश राठी
लखनऊ सुपर जायंट्स के उभरते हुए सितारे दिग्वेश सिंह राठी ने अपनी घातक गेंदबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। वहीं, गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला जमकर आग उगलता नजर आ रहा है। LSG vs GT मैच में ये दोनों खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ कर एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देना चाहेंगे।
LSG vs GT मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल?
लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यह गेंदबाजों के लिए मददगार है। बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी मुश्किल रहता है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो शनिवार को लखनऊ में बारिश होने की 35 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी वजह से मैच में रुकावट आ सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
यह भी पढ़ें: धोनी के कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का आया पहला रिएक्शन, बोले 'अब युवा विकेटकीपर करेगी टीम की अगुवाई'