Mitchell Marsh: संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली LSG आईपीएल 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस शानदार प्रदर्शन में ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान और तूफानी बल्लेबाज मिशेल मार्श का योगदान अहम है। उन्होंने पिछले चार मैचों में 50 रन बनाए हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन इसी बीच CSK ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। अब वह इस टीम के लिए कैसे खेलने वाले हैं। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं...?
CSK टीम से जुड़े Mitchell Marsh
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/TXaYklvgVtW16orHzHEM.jpg)
मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर दुनिया के कई हिस्सों में टी20 लीग खेली जाती है। इसी तरह अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन होता है। इस लीग के दो सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल टीम की सिस्टर फ्रेंचाइजी अमेरिकी लीग का हिस्सा है। इनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स जैसे नाम शामिल हैं। मेजर लीग का तीसरा सीजन 13 जून से होने वाला है। इस लीग से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है।
Mitchell Marsh का बल्ला इन दिनों उलग रहा है आग
आपको बता दें कि CSK टेक्सास सुपर किंग्स एक सिस्टर फ्रेंचाइजी है। सिर्फ आईपीएल में ही CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग टेक्सास टीम के मेंटर हैं। ऐसे में पीली जर्सी वाली इस टीम ने अब मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को अपने साथ जोड़ लिया है, जो इस समय आईपीएल में LSG के साथ धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में कुल 53 की औसत से 265 रन बनाए हैं।
आंकड़े बताते हैं कि वह जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिसका फायदा MLC के नए सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को मिल सकता है। मिचेल मार्श की वजह से ही LSG आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में अगर वह MLC में भी यही कमाल करते हैं। तो उनका CSK टीम को मैच में फायदा मिल सकता है।
IPL 2025 में CSK का प्रदर्शन खराब
अगर मौजूदा सीजन में CSK की बात करें तो यह टीम खराब प्रदर्शन कर रही है। CSK को पांच मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। यह टीम अपने घरेलू मैदान पर भी जीत हासिल नहीं कर पा रही है। हार के कारण चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।
ये भी पढिए : IPL 2025 में कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर लें ये 5 खिलाड़ी, नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, मौका ना देने की कसम खा खाए हैं अगरकर-गंभीर