MI vs SRH मैच में बारिश बनेगी विलेन, या पिच पर जमकर बरसेंगे रन, जानिए कैसा होगा मौसम और मैदान का मिजाज
MI vs SRH मैच में बारिश बनेगी विलेन, या पिच पर जमकर बरसेंगे रन, जानिए कैसा होगा मौसम और मैदान का मिजाज

MI vs SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच सोमवार को वानखेड़े में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर अपनी हार वाली छवि को बेहतर किया जाए.

भले ही मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हो. वहीं हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. पैट कमिंस चाहेंगे कि मुंबई को हराकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की की जाए. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं क्या बारिश MI vs SRH मैच मे रोड़ा पैदा कर सकती है?

मुंबई में बारिश दें सकती है दस्तक!

  • मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल में 11 में से 8 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी मौसम उनका साथ देता नहीं दिख रहा है.
  • बारिश इस मैच में विलेन की भूमिका अदा कर सकती है. क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है.
  • जबकि अधिमतम तामपान 33 और न्यूनतम तापमान 28  डिग्री तक जा सकता है.
  • वहीं हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. आर्द्रता 62 फीसद रहेगी. जिसके चलके खिलाड़ियों को  गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

MI vs SRH: पिच रिपोर्ट

  • वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल माना जाती है. यहां अधिक उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है और बैटर्स जमकर रन बटौरते हैं. हालांकि नई गेंद के साथ शुरूआत में गेंदबाजी में मूमेंट देखने को मिल सकता है जो बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकता है.
  • वहीं दूसरी पारी में ओस पड़ने का पूरा डर बना रहता है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 24 बार मैच जीती है. जबकि दूसरी पारी बैटिंग करने वाली टीमें 26 बार विजयी रही है.

कौन-सी किस पर टीम पड़ेगी?

  • मौसम और पिच के बाद बात अब उस टीम के बारे में करते हैं जो दूसरी टीम पर भारी पड़ सकती है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. क्योंकि इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकबला 27 मार्च को खेला जा चुका है. जिसमें मुंबई की टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों का 22 मैच खेले गए हैं. जिसमें SRH ने 10 और मुंबई ने 12 मैच जीते है. लेकिन, इस मैदान पर हैदराबाद ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है. उन्हें 9 में से 2 मैचों में जीत मिली है.

यह भी पढ़े: विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये खिलाड़ी, विश्व कप की भी मिल गई टिकट, खुद किया खुलासा!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...