पंजाब किंग्स IPL 2022 से पहले इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

author-image
Amit Choudhary
New Update
पंजाब किंग्स IPL 2022 से पहले इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

आज भारतीय क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए काफ़ी उत्सुक है लेकिन उससे पहले BCCI ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए भी अपना नियम जारी कर दिया हैं। आपको बता दें अगले साल से आईपीएल में आपको 8 के जगह 10 आईपीएल टीम खेलते हुए नज़र आयेंगे। BCCI ने पुरानी 8 टीमों के लिए प्लेयर रिटेन्टिन के नियम जारी कर दिया है।

इस नियम में सभी पुरानी टीम को सूचित किया गया है कि वह आईपीएल 2022 से पहले अपने टीम में से किसी भी 4 प्लेयर को रिटेन कर सकते हैं। अगर टीम चाहे तो 1-2 भी कर सकते हैं मगर 4 से ज्यादा नहीं कर सकते हैं । वहीं उसमें ये भी बताया गया है कि एक टीम ज्यादा से ज्यादा 2 विदेशी प्लेयर को अपने टीम के लिए रिटेन कर सकते हैं।

इस सूची में आज हम पंजाब किंग्स के उन 4 प्लेयर के बारे में बात करेंगे जिन्हे उनके टीम द्वारा अगले आईपीएल के लिए रिटेन किया जा सकता हैं। पंजाब किंग्स के पास ऐसा कई विकल्प मौजूद हैं जिन्हें वह रिटेन कर सकती हैं इसलिए उनके सामने किसी 4 को रिटेन करने की बड़ी चुनौती होगी।

IPL 2022 में पंजाब किंग्स कर सकते हैं इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन :

1. केएल राहुल

publive-image

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को उनकी टीम IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ज़रूर रिटेन करने चाहेगी। बतौर कप्तान उनके रिकॉर्ड तो उतना अच्छा नहीं है पर उनका बतौर बल्लेबाज काफ़ी शानदार रिकॉर्ड।

केएल राहुल आज के समय के विश्व के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाज में से एक है। उनका चाहे अंतरराष्ट्रीय T20 में बल्लेबाजी रिकॉर्ड का बात करे या आईपीएल दोनों जगह काफ़ी शानदार हैं।

केएल राहुल ने अभी तक के आईपीएल करियर में 88 मैचों में 2979 रन बनाए है, जिसमें 2 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन भी उन्होंने 7 मैचों में पंजाब के लिए 300 से अधिक रन बनाए थे। पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किये जाने वालों की सूची में केएल राहुल जरूर होने वाले हैं।

2. मयंक अग्रवाल

publive-image

मयंक अग्रवाल उन प्लेयरों में से है जिन्हें IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीम पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किया जा सकता हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अबतक पंजाब के लिए ठीक ठाक ही परफॉर्म किया है और बल्लेबाजी में टीम के कप्तान केएल राहुल का साथ भी दिया हैं। मयंक अग्रवाल टीम के कप्तान केएल राहुल के बेहद करीबी माने जाते हैं ।

उन्होंने पंजाब के तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2019 में 13 मैचों में 332 रन बनाए थे तो वहीं 2020 में 11 मैचों में 424। मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2021 के अबतक खेले गए मैचों में अपना बेहतरीन बल्लेबाजी का नजरा दिखाते हुए 7 मैचों में 260 रन बनाए है।

पिछले कुछ सीजनों में पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल के बाद मयंक अग्रवाल सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं इसलिए पंजाब किंग्स उन्हें IPL 2022 से पहले रिटेन कर सकती हैं।

3. मोहम्मद शमी

publive-image

भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को IPL 2022 से पहले पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किया जाना लगभग तय है। वह अब काफ़ी समय से इस टीम का हिस्सा रहे हैं साथ ही वह भारत के अनुभवी गेंदबाजों में से एक है।

मोहम्मद शमी ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 73 मैचों में 68 विकेट लिया हैं। उनका लास्ट 2 सीजन में परफॉर्मेंस पहले से काफ़ी अच्छा रहा है उन्होंने साल 2019 आईपीएल में 19 विकेट और साल 2020 आईपीएल में 20 विकेट झटके थे। इस साल भी उनका परफॉर्मेंस ठीक ठाक ही रहा था।

एक अनुभवी भारतीय तेज़ गेंदबाज के चलते पंजाब किंग्स द्वारा मोहम्मद शमी को आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया जा सकता हैं।

4. डेविड मलान

publive-image

डेविड मलान को पंजाब किंग्स द्वारा IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया जा सकता हैं । यूँ तो डेविड मलान ने अभी तक आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेला है, लेकिन पंजाब के पास विदेशी प्लेयरों में उनसे बढ़िया विकल्प ना होने के कारण उन्हें रिटेन किया जा सकता हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में डेविड मलान आज के समय के सर्वश्रेष्ठ प्लेयरों में से एक है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 27 मैचों में 1090 रन बनाया है। जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। डेविड मलान के नाम अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे कम पारियों में 1000 रनों तक पहुॅचने का भी रिकॉर्ड हैं।

आज के समय में डेविड मलान जैसा T20 बल्लेबाज काफ़ी कम मिलेगा इसलिए पंजाब किंग्स चाहेगी की वो अपने साथ उनको और 2-3 साल के लिए रखें।

आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स केएल राहुल मोहम्मद शमी मयंक अग्रवाल डेविड मलान