आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर शुक्रवार 25 फरवरी को बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल के 15 वें सीज़न का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है. इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है. इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने हुई अपनी मीटिंग में टूर्नामेंट को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का लीग स्टेज राउंड इस बार कुछ अलग अंदाज़ से होने वाला है. सभी फ्रेंचाइजियों को 2 ग्रुप में डिवाइड कर दिया गया है.
IPL 2022 में कुछ इस प्रकार से होंगे लीग स्टेज मुकाबले
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022 ) में सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 5-5 के दो ग्रुप में बांट दिया गया है. जिसके चलते सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने ग्रुप में हर एक टीम से 2-2 मुकाबले खेलेंगी. इसके अलावा दूसरे ग्रुप में से किसी एक टीम से हर एक फ्रेंचाइजी 2 मुकाबले खेलेगी जबकि बाकी सब से 1-1 मुकाबले ही खेलेगी.
ग़ौरतलब है कि दोनों ग्रुप में टीमों को बांट दिया गया है. मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक ग्रुप में रखा गया है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद दूसरे ग्रुप में हैं.
कुछ इस प्रकार से हैं IPL 2022 के ग्रुप ए और ग्रुप बी:
Group A Group B
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थाय रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स गुजरात टाइटंस
कौन सी फ्रेंचाइजी किस टीम से कितने मैच खेलेगी
टीम किसके खिलाफ 2 मैच किसके खिलाफ 1 मैच
1) MI RR, KKR, DC, LSG, CSK SRH, RCB, PBKS,GT
2) CSK MI, SRH, RCB, PBKS, GT KKR, RR, DC, LSG
3) KKR MI, RR, DC, LSG, SRH CSK, RCB, PBKS,GT
4) RR KKR, DC, LSG, RCB, MI CSK, SRH, PBKS,GT
5) DC MI, KKR, RR, LSG, PBKS CSK, SRH, RCB, GT
6) PBKS DC, CSK, SRH, RCB, GT MI,KKR, RR, LSG
7) RCB RR, CSK, SRH, PBKS, GT MI, KKR, DC, LSG
8) SRH KKR, CSK, RCB, PBKS,GT MI, RR, DC, LSG
9) GT LSG, CSK, SRH, RCB, PBKS MI, KKR, RR, DC
10) LSG MI, KKR, RR, DC, GT CSK, SRH, RCB, PBKS
इसके अलावा आप को बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आयोजन भारत में ही होने वाला है. कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के सारे मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे, जिससे टीम्स को इतना ट्रेवल ना करने पड़े. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम आईपीएल 2022 के 55 मुकाबलों की मेज़बानी करने वाले हैं. जबकि पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2022 के 15 मैचों का आयोजन करने वाला है. आईपीएल 2022 के ग्रुप स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. बहरहाल, अब तक प्लेऑफ के मुकाबले कहां खेले जाएंगे इस बात की पुष्टी नहीं की गई है.