बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि IPL 2021 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में किया जाएगा। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान बाकी है। मगर ये आयोजन बोर्ड के लिए आसान नहीं होने वाला है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या होगी विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता। अब इस बीच पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन का कहना है कि वह खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बारे में बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही सोचेंगे।
विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह
IPL 2021 को अप्रैल में भारत में आयोजित किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। मगर अब एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट को UAE में आयोजित करने का ऐलान कर चुका है। अब बस तारीखों के सामने आने का इंतजार है।
लेकिन इन सबके बीच कई देशों के खिलाड़ियों के लीग के सेकेंड हाफ में शामिल होने पर संदेह की स्थिति बरकरार है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड व न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही कहा था कि यदि आईपीएल को दोबारा आयोजित किया जाता है, तो वह अपने खिलाड़ियों को लीग में हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजेंगे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को 28 अगस्त से CPL में हिस्सा लेना है, जिसके चलते उनका भी कैश रिच लीग में हिस्सा लेना मुश्किल दिख रहा है।
पंजाब किंग्स के CEO ने रखी अपनी बात
विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संदेह वाली स्थिति पर हाल ही में ये रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि विदेशी खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने पर बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों से रिप्लेसमेंट लेने की अपील करेगी। अब इस बीच पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि, "वह इसपर फैसला तब ही लेंगे, जब बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर खिलाड़ियों की अनुपलब्धता का ऐलान करेगी।"
Punjab Kings ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
IPL 2021 के पहले हाफ में पंजाब किंग्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। फ्रेंचाइजी 8 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते व 5 मैचों में हार का सामना किया था। वहीं टीम के कप्तान केएल राहुल को अपेंडिक्स की सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसके चलते वह मैचों से अनुपलब्ध हो गए थे और बताया जा रहा था कि वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते थे, लेकिन तभी कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट स्थगित हो गया था। अब जब सेकेंड हाफ खेला जाएगा, तो एक बार फिर केएल राहुल टीम की कमान संभालते नजर आ सकेंगे।