IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में भारत का अपमान, इस वजह से रोक दिया गया राष्ट्रगान, वायरल VIDEO से नाराज भारतीय

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। 8 नवंबर को डरबन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में भारत का अपमान, इस वजह से रोक दिया गया राष्ट्रगान, वायरल VIDEO से नाराज भारतीय

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। 8 नवंबर को डरबन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी का चयन किया। इसके बाद जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आईं तो टीम इंडिया को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला...

दक्षिण अफ्रीका में हुआ भारत का अपमान 

IND vs SA National Anthem

IND vs SA पहला टी20 मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। लेकिन जब भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रगान गा रहे थे तो तकनीकी खराबी के कारण इसे रोक दिया गया, जिसकी वजह से माहौल असहज हो गया। दरअसल, जैसे ही टीम इंडिया ने 'जय जय जय जय हे' गाना समाप्त किया वैसे ही ऑडियो बॉक्स रीसेट कर दिया गया और राष्ट्रगान फिर से शुरू हो गया। इसकी वजह से सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी कन्फ्यूज नजर आए। 

दो बार रुका राष्ट्रगान 

राष्ट्रगान रुक जाने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने गाना जारी रखा। तकनीकी खराबी के कारण भारतीय टीम ने पूरा राष्ट्रगान दो बार गाया। स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने भी माहौल को बनाए रखते हुए टीम का साथ दिया। डरबन स्टेडियम मैनेजमेंट की इस गलती पर अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कुछ भारतीय फैंस काफी खफा हैं।  

भारत की शुरुआत रही खराब 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 24 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया। जेराल्ड कट्ज़ी ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलीयन वापिस भेज भारत को पहला झटका दिया। वह आठ गेंदों पर सात रन ही बना पाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों में 21 रन बनाए। 

पहले मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant नंबर-1 के करीब, तो रोहित-विराट की हालत 'गंभीर', ICC टेस्ट रैंकिंग में मची उथल-पुथल

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित-विराट को अब आएगी शर्म, Border Gavaskar Trophy से 15 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी

hardik pandya axar patel abhishek sharma