New Update
टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैटों में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बड़ा दोषी ठहराया गया. लेकिन, बावजूद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने उस खिलाड़ी पर अपनी मेहरबानी दिखाई और ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल किय. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
Team India के इस फ्लॉप खिलाड़ी पर मेहबान है BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुना गया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान चुना गया है. वहीं चयकर्ताओं ने विदेश दौरे के लिए युवा खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर भरोसा दिखाया है. लेकिन, साधारण प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के शामिल किए जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ किया साधारण प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अच्छी लय में नहीं दिख रहे हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में सिराज ने कोई खास गेंदबाजी नहीं की. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में 5 विकेट ही ले सके. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 पारियों में विकेट लेने के तरसते दिखे सिराज. न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज 2 विकेट ही लेने में सफल रहे.एशिया कप 2023 फाइनल जीताकर बटोरी थी लाइमलाइट
भारत ने पिछले साल श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत की इस एतिहासिक जीत के हीरो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे थे. जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद सिराज सुर्खियों में छाए रहे. लेकिन, टूर्नामेंट के बाद सिराज अपनी लय में नहीं दिखे. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में साधारणा प्रदर्शन किया.