Virat Kohli: भारत को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. इस सीरीज में सीनियर बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) से. क्योंकि, वो जब-तब रन बनाने हैं तो टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो जाती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में विराट की इस खराब फॉर्म फायदा इन 2 युवा खिलाड़ियों को हो सकता है. जिन्हें माना जाता है भविष्य का विराट कोहली. आइए जानते हैं उन धुरंधरों के बारे में...
न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला किंग कोहली का बल्ला
भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला. किंंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए. विराट 3 टेस्ट की 6 पारियों में 15.50 के औसत से महज 93 रन बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से 70 रनों की सर्वाधिक पारी देखने को मिली. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले उनकी साख दांव पर लगी है.
Virat Kohli खराब फॉर्म से इन 2 प्लेयर्स को होगा लाभ
विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह 1-1 रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का खराब प्रदर्शन सबके सामने है. ऐसे में विराट को खराब प्रदर्शन के चलते रेस्ट या ड्रॉ किया जाता है तो 2 भारतीय युवा बल्लेबाजों की किस्मत चमक सकती है, वह खिलाड़ी कोई और नहीं (रियान पराग, साईं सुदर्शन है. दोंनोें खिलाड़ियों ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है.
दोनों खिलाड़ियो को माना जाता है किंग कोहली का रिप्लेसमेंट
रियान पराग को इस साल भारत के लिए़ डेब्यू करने का मौका मिला. उससे पीछे उनका आईपीएल 2024 का प्रदर्शन है. उन्होंने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाने के आदी है. मध्य क्रम में विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह प्रेशर में खेलना पसंद करते हैं. वहीं दूसरी ओर साईं सुदर्शन ने अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. दोनों युवा खिलाड़ियों को भविष्य का किंग माना जाता है जो आने वाले दिनों में भारत के लिए विराट की भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़े: रोहित-विराट से पहले इस 32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेगा अपना विदाई मैच