Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Champiosnhip) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी इसी सीरीज पर टिकी हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर की भी ये आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद रोहित-विराट की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकती है। इसी बीच इन दोनों खिलाड़ियों के साथ एक और 32 साल के खिलाड़ी का नाम जुड़ता दिखाई दे रहा है, जो इन दिग्गजों से पहले ही अपने करियर को विराम देने का फैसला कर लेगा....
Border-Gavaskar Trophy के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी!
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। 32 वर्षीय केएल राहुल पिछले काफी समय से लाल गेंद की क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के खेलते हुए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी राहुल का फ्लॉप शो देखने को मिला। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में कुल 4 और 10 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना भी कम हो गई है।
ये खिलाड़ी KL Rahul को करेगा रिप्लेस
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का एक ही मुकाबला खेला थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिला था। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं। ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था। दूसरी पारी में भी वह शानदार लय में दिखे। जुरेल भारतीय टीम (Team India) में बतौर विकेटकीपर चुने गए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम मैनेजमेंट उन्हें बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में केएल राहुल की जगह मौका दे सकती है।
KL Rahul के टेस्ट करियर पर एक नजर
टेस्ट क्रिकेट में विदेशी पिचों पर अपना लोहा मनवा चुके केएल राहुल का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। राहुल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया के लिए 53 टेस्ट मुकाबलों में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से भी कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित की जगह भी नहीं हुई नसीब, गिल पर आया बड़ा अपडेट