भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट से पहले आई एक बड़ी खुशखबरी, खेलता नजर आयेगा ये दिग्गज
Published - 03 Jan 2021, 12:23 PM

Table of Contents
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हो और विवाद उससे दूर रहे ऐसा बहुत ही कम दौरों पर देखा गया है. कुछ ऐसा ही मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान भी देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा सहित 5 खिलाड़ियों पर बायो बबल तोड़ने के आरोपों के बीच अब भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी आई है.
भारतीय टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी
सिडनी टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम के साथ एक बड़ा विवाद जुड़ गया. दरअसल नए साल पर रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल एक रेस्तरां में खाने के लिए गये थे. जिसके बाद ही उनपर बायो बबल तोड़ने का आरोप लगने लगा. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इस मुद्दे को बहुत बड़ा कर दिया.
जिसके कारण कुछ समय इन 5 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भी रखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक हालाँकि ये खिलाड़ी कल के दिन दोबारा एक साथ जुड़ जायेंगे. उसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी साफ हो गया है कि अगले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में नजर आने वाले हैं.
रोहित के खेलने से मजबूत नजर आएगी भारतीय टीम
पहले दो टेस्ट मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उनके मौजूद रहने से भारतीय टीम एक बड़ा बदलाव करते हुए नजर आ सकती है. जिसके मुताबिक मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर जा सकता है.
वहीँ रिद्धिमान साहा की जगह प्लेइंग इलेवन में खेले ऋषभ पंत ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही अब उनका खेलना भी तय है. पृथ्वी शॉ के जगह खेले शुभमन गिल ने भी दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया था.
सीरीज के लिए अहम है सिडनी टेस्ट
बात अगर हम सिडनी टेस्ट मैच की अहमियत पर करें तो ये दोनों ही टीमों के लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला है. यदि उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज किया तो फिर ये ट्रॉफी उनके पास ही रहने वाली है. जबकि यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की भारत को हराने का उनका सपना पूरा हो जायेगा.