'ये तो फायर है बॉस....', नीतीश रेड्डी ने अकेले कंगारूओं की कुटाई कर ठोका तूफानी शतक, तो फैंस ने तारीफों में पढ़े कसीदे

भारतीय युवा नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उनकी पारी की मदद से टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Manish Pandey (2)

भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उनकी पारी की मदद से टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही। नीतीश कुमार रेड्डी के इस प्रदर्शन से भारतीय प्रशंसक काफी प्रभावित हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। 

नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली तूफ़ानी पारी 

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद उनकी पारी 474 रनों पर सिमट गई। इस दौरान स्टीव स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि सैम कॉनस्टास 60 रन, उस्मान ख्वाजा 57 रन और मार्नस लाबुशेन 72 रन बनकर आउट हो गए। इसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं रही। 

लगाया टेस्ट करियर का पहला शतक 

भारत के 191 रनों के स्कोर पर छह विकेट गंवा देने के बाद युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी मोर्चा संभाला और तूफ़ानी पारी खेल टीम की मैच में वापसी करवाई। कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने 171 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा छू लिया। इस दौरान उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत ने 340 रनों का स्कोर पार कर लिया। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी से भारतीय प्रशंसक काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई।

नीतीश कुमार रेड्डी की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को आज ही रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को BCCI से लड़ाई करने की मिल रही है सजा

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आते ही फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, कुलदीप-संजू बाहर, इन 4 ऑल राउंडर को मिला मौका

indian cricket team ind vs aus Nitish Kumar Reddy