मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, नीतीश रेड्डी हुए बाहर, तो 358 दिन बाद इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है। वहीं, 358 दिन बार टीम में एक खूंखार खिलाड़ी की वापसी हुई है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
prasidh krishna Test Match

Nitish Kumar Reddy: क्रिकेट फैंस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस मुकाबले को दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, मेलबर्न से पहले टीम इंडिया में एक खूंखार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। यह खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट में 358 जिन बाद एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी को नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के स्थान पर अंतिम एकदाश में चुना जा सकता है। खास बात यह है कि यह धाकड़ खिलाड़ी अकेले मैच का पासा बदलने का दम रखता है। 

लंबे समय बाद होगी टीम में वापसीprasidh krishna Test

उम्मीद है कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकते हैं। हम जिस खूंखार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा हैं जो अपनी धारधार गेंदबाजी से मैच का रूख बदलने का दम रखते हैं। कृष्णा को मेलबर्न टेस्ट की पिच से मदद मिल सकती है।

 दरअसल, खबरें हैं कि मेलबर्न की पिच पर घास काफी छोड़ी गई है, जिसके बाद वहां पर तेज गेंदबाजों को बोलबाला हो सकता है। हालांकि, इस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जैसे शानदार इनफॉर्म खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

कृष्णा कराएंगे सीरीज में वापसी

28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की वापसी की राह को आसान बना सकते हैं। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह को छोड़ भारत का कोई अन्य तेज गेंदबाज प्रभावशाली गेंदबाजी नहीं कर पाया है। यहीं कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा भी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह पर अधिक निर्भर हो रहे हैं और इसके कारण उन्हें सीरीज में लंबे स्पेल फेंकने पड़ रहे हैं।

कृष्णा की प्लेइंग इलेवन में वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह पर भी दबाव कम रहेगा और कप्तान रोहित शर्मा दोनों तरफ से तेज गेंदबाजी आक्रामण को मजबूत कर सकते हैं जो कि अब तक कमजोर दिखाई दिया है। 

ये भी पढ़ें- नीतीश रेड्डी पर गिरी गाज, मेलबर्न टेस्ट से पहले हुए टीम से बाहर, बेहद चौंकाने वाली है वजह

मेलबर्न में खेलेगी टीम इंडिया की तिकड़ी

मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बाहर कर कप्तान रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी कर सकते हैं। कृष्णा की वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते हैं। पर्थ, एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की बॉलिंग लाइन अप काफी कमजोर रही थी, यहीं कारण है कि गेंदबाजों को 1-1 विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।

 हालांकि, मेलबर्न टेस्ट में टीम को इन परिस्थितियों से दोबारा न गुजरना पड़े इसके लिए कृष्णा की वापसी संभव है। लंबे कद के कृष्णा के पास भारत के लिए दो टेस्ट मैच, 17 वनडे और 5 अंतरराष्ट्रीय टी20आई मुकाबले खेलने का अनुभव है। वह इस अनुभव का फायदा यकीनन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उठा सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के शुरू हुए बुरे दिन, उनके सबसे बड़े दुश्मन ने पहले ही मैच में 78 गेंदों में बनाए 134 रन, वापसी है नामुमकिन

border gavaskar trohpy 2024-25 Prasidh Krishna india vs australia Nitish Kumar Reddy