नीतीश रेड्डी पर गिरी गाज, मेलबर्न टेस्ट से पहले हुए टीम से बाहर, बेहद चौंकाने वाली है वजह

Published - 25 Dec 2024, 06:05 AM

washington sundar Test Match

Nitish Kumar Reddy: मेलबर्न टेस्ट शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का समय बाकी रह गया है। 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे के घमासान मुकाबले की शुरुआत होगी। लेकिन उससे पहले ही भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बाहर किया जा सकता है।

फैंस के लिए यह खबर काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, केएल राहुल के बाद नीतीश कुमार रेड्डी एक मात्र बल्लेबाज रहे हैं जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। मगर अब मेलबर्न टेस्ट से इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। इसके स्थान पर तमिलनाडु के बेहतरीन खिलाड़ी की टीम में वापसी होने वाली है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अब तक इस श्रंखला में सबको काफी प्रभावित किया है। पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतीश की बैटिंग और बॉलिंग अब तक काफी शानदार रही है। लेकिन अब उन्हें चौथे टेस्ट में तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर रिप्लेस कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न में गर्मी काफी अधिक रहने वाली है जिससे पिच पर क्रैक देखने को मिलेंगे, ऐसे में वहां पर स्पिनर का दबदबा देखने को मिल सकता है। यहीं कारण है कि रेड्डी के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम एकदाश में शामिल किया जा सकता है।

सुंदर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद टीम के स्पिन विभाग को अधिक मजबूती मिलेगी। वह रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कंगारू बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का ऐलान, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए कितने बजे से शुरू होंगे मैच

रेड्डी को गेंदबाजी में नहीं मिले अवसर

आंध्रा से घरेलू प्रतियोगिताएं खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया था। इसके बाद उन्हें पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के मौका मिला। पुच्छले बल्लेबाजों के साथ मिलकर रेड्डी ने कई शानदार पारियां खेलीं और वह इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

बल्लेबाजी के उलट वह गेंदबाजी में अब तक अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड्डी ने 27 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4.55 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं। यहीं एकमात्र कारण उनको मेलबर्न टेस्ट से बाहर करने का हो सकता है।

सुंदर दिखा चुके हैं बल्लेबाजी में दम

इससे पहले सुंदर ने पर्थ टेस्ट में गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने अब तक इस श्रंखला में एक मात्र मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें दो विकेट मिले थे। साथ ही उन्होंने दोनों पारियां मिलकर 33 रन भी बनाए थे। प्रधानमंत्री एकदाश बनाम भारत के बीच खेले गए अभ्यास मैच में सुंदर ने 6.2 ओवर की गेंदबाजी में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। जबकि बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 36 गेंदों पर उन्होंने 42 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी भी खेली थी।

उनके हालिया फॉर्म को देखने के बाद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया गया होगा। सुंदर ने भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से 48.37 की औसत से 387 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उनके इस अनुभव का फायदा यकीनन कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रियान पराग-रिंकू सिंह को मौका, तो बुमराह कप्तान

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 india vs australia Nitish Kumar Reddy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.