ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का ऐलान, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए कितने बजे से शुरू होंगे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को जारी कर दिया है। इस बार आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा।

author-image
CA Hindi Author
New Update
ICC Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को जारी कर दिया है। इस बार आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 19 फरवरी 2025 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगी।

 वहीं, टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। हालांकि, भारत को छोड़ सभी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेगी। जबकि भारत के मुकाबले पड़ोसी मुल्क से बाहर दुबई में आयोजित किए जाएंगे। खास बात यह है कि पाकिस्तान लंबे समय बाद किसी आईसीसी इंवेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले उसने वह 1996 में भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

पाकिस्तान को मिली 28 साल बाद मेजबानीIndia vs Pakistan

साल 2009 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं रहे। याद हो कि 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी लेकिन लहौर में खेले जाने वाले एक मुकाबले से पहले ही श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे।

इसके बाद पाकिस्तान जाने से सभी टीमों ने मना कर दिया था लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान में क्रिकेट लौट रहा है। सभी टीमों ने पाकिस्तान के दौरे शुरू कर दिए हैं। यहीं कारण है कि पाक को एक बार फिर किसी आईसीसी इवेंट की कमान सौंपी गई है।

कहां खेलेगा भारत

सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में क्रिकेट से खेलने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल अपनाने की सलाह दी गई थी। हालांकि, कई अड़चनों के बाद पाक ने भारत की इस मांग को मान लिया और टीम इंडिया के सभी मुकाबले पाक से बाहर दुबई में आयोजित करवाने पर दोनों बोर्ड्स की सहमती बनी थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई (Champions Trophy 2025) में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलकर करेगी। वहीं, जिस मुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान के फैंस को है वह महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों ही देशों की टीमों ने अभी से अपनी कमर कस ली है।

कब-कब होंगे भारत के मुकाबले

टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू के तहत दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया का शुरुआती मैच बांग्लादेश के साथ 19 फरवरी को होगा। जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत अपना तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। ये सभी मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले हैं। 

बता दें कि भारत को ग्रुप ए (Champions Trophy 2025) में रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। खास बात है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेलता है तो फिर यह दुबई में होगा वरना फाइनल पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रियान पराग-रिंकू सिंह को मौका, तो बुमराह कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फुल शेड्यूल

19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची

22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

4 मार्च - सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो वरना

5 मार्च - सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर/दुबई

9 मार्च - फाइनल - गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर/दुबई

अगर भारत 5 मार्च को खेले जाने वाले सेमीफाइनल 2 और 9 मार्च के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करता है तो यह दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन का सपना साकार, तो राहुल-अय्यर भी लौटे, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

ICC Champions Trophy 2025 Champions trophy 2025 india vs pakistan