ईशान किशन का सपना साकार, तो राहुल-अय्यर भी लौटे, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत राहुल-अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. इन खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में मौका मिल सकता है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ishan Kishan का सपना साकार, तो राहुल-अय्यर भी लौटे, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! 

Ishan Kishan का सपना साकार, तो राहुल-अय्यर भी लौटे, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!  Photograph: (Google Images)

Ishan Kishan: टीम इंडिया नए साल में इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. क्योंकि भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट 7 जनवरी के खेलना है जबकि 22 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा. जिसमें लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत कई प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड में किन प्लेयर्स शामिल किया जा सकता है...

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 T20I  

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 T20I  
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 T20I   Photograph: (Google Images)

भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भविष्य के लिए स्क्वाड तैयार करना चाहेंगे. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया को कई टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. साल 2025 के शुरुआत में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होना है. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी.

इस दौरान 3 नहीं बल्कि 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 टी20 सीरीज अपने नाम की थी.

Ishan Kishan समेत इन प्लेयर्स की भी हो सकती है वापसी 

इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. सुत्रों की माने तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस घरेलू सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है. शानदार फार्म में चल रहे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की पारी देखने को मिली थी. वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती हैं. जिन्होंने भी नाबाद 114 रन बनाए. वहीं केएल राहुल की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने 2 साल के इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है. आखिरी बार केएल राहुल साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए देखा गया था. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय दल:  यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw भी बनेंगे दूसरे उन्मुक्त चंद, भारत में मौका ना मिलने की वजह से जल्द इस मुल्क में खेलते आयेंगे नजर

IND vs ENG 2025 ISHAN KISHAN