संजू सैमसन के शुरू हुए बुरे दिन, उनके सबसे बड़े दुश्मन ने पहले ही मैच में 78 गेंदों में बनाए 134 रन, वापसी है नामुमकिन

Published - 25 Dec 2024, 05:38 AM

Sanju Samson , Ishan Kishan , Vijay Hazare Trophy
Sanju Samson , Ishan Kishan , Vijay Hazare Trophy

Sanju Samson: संजू सैमसन को इस समय टी20 क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद उन्हें मौके लगातार मिल रहे हैं। उन्होंने इनका पूरा फायदा भी उठाया है। लेकिन जिस खिलाड़ी की जगह उन्होंने टीम इंडिया में बनाई है। उसका बल्ले से तूफानी प्रदर्शन अब देखने को मिल रहा है। इस खिलाड़ी ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका है, जिससे संजू की टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Sanju Samson के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ने बल्ले से किया धमाल

 Mohammad Siraj , Mohammed Shami , Ishan Kishan , IPL 2025

बता दें कि इशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 में आजमाया। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से किशन की जगह संजू को मौका मिलना शुरू हुआ। लेकिन अब जिस तरह से इशान घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल दिखा रहे हैं।

उसके बाद वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। ऐसा हाल ही में विजय हजारे में उनके शतकीय प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है। इशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए 134 रनों की पारी खेली थी

ईशान किशन ने ठोके 134 रन

ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे इशान किशन ने 78 गेंदों पर शानदार 134 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने 171 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ईशान किशन के जोड़ीदार उत्कर्ष सिंह ने भी 68 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके प्रदर्शन की बदौलत झारखंड की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। किशन का प्रदर्शन टीम इंडिया में संजू सैमसन(Sanju Samson) के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है।

चैंपियन ट्रॉफी के लिए हो सकते हैं चुने

गौरतलब है कि टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है। इसके लिए अभी भारत की टीम का ऐलान होना बाकी है। अगर ईशान किशन आगामी विजय हजारे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उन्हें विकेटकीपर और दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।

ये भी पढ़िए :न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रियान पराग-रिंकू सिंह को मौका, तो बुमराह कप्तान

Tagged:

ISHAN KISHAN Vijay Hazare Trophy Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.