चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आते ही फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, कुलदीप-संजू बाहर, इन 4 ऑल राउंडर को मिला मौका

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जबकि  खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 team India, Champions Trophy 2025, Kuldeep Yadav

Champions Trophy 2025: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जबकि  खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होगा। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और हाइब्रिड मॉडल के तहत होने जा रहा है, जहां भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। शेड्यूल की घोषणा के बाद अब भारत के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टीम इंडिया के स्क्वॉड पर टिकी हैं। BCCI यहां किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। आइए आपको बताते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम

Rohit Sharma will say goodbye to crores of fans as soon as the Sydney Test ends! Know when he will played last ODI match

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा। पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा ICC इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जसप्रीत बुमराह या शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में हो सकते हैं। इनके अलावा किसी और के उपकप्तान की भूमिका में होने की संभावना कम ही है।

ऑलराउंडर के तौर पर 4 खिलाड़ी जगह बनाएंगे?

बात अगर अन्य खिलाड़ियों की करें तो चैंपियन ट्रॉफी  (Champions Trophy 2025) के  ऑलराउंडर के तौर पर चार खिलाड़ी टीमइंडिया  में जगह बना सकते हैं। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे। अक्षर और जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले हैं। नीतीश ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में कोच गंभीर उन्हें आईसीसी इवेंट के लिए जरूर आजमा सकते हैं। अक्षर ने हमेशा मैच विनर की भूमिका निभाई है, जिसके चलते उन्हें मौका भी मिल सकता है। 

कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल

स्पिनरों की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी  (Champions Trophy 2025)के लिए टीम इंडिया में कोई भी प्रॉपर स्पिनर नहीं होने वाला है। यानी कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल सकता है। उनको मौका नहीं मिलने कारण है।सबसे पहले तो वे खुद चोट के चलते मैदान से दूर हैं। दूसरे, भारत अपनी टीम में बल्लेबाजी की गहराई तलाश रहा है। ऐसे में टीम इंडिया उस स्पिनर को मौका देगी जो नौवें और दसवें नंबर तक बल्लेबाजी कर सके। इस जरूरत को सिर्फ अक्षर पटेल ही पूरा करते हैं, जिसके चलते उन्हें मुख्य स्पिनर के तौर पर चुना जा सकता है। 

 Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़िए : रोहित शर्मा को आज ही रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को BCCI से लड़ाई करने की मिल रही है सजा

Champions trophy 2025 team india kuldeep yadav