श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! RCB के 1-2 नहीं पूरे 6 खिलाड़ी शामिल

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसको जीतने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। यह श्रृंखला टीम के लिए कई मायनों से अहम है। तो आइए जानते हैं कि इसके लिए भारत की टीम...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL

भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। दोनों टीमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रही। वहीं, अब भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका से भिड़ने वाला है, जिसको जीतकर टीम अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि IND vs SL वनडे सीरीज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के छह खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 

IND vs SL वनडे सीरज में होगी 6 RCB खिलाड़ियों की एंट्री!

 rcb,  kkr , srh , Mitchell Starc ,  IPL 2025

क्रिकेट फैंस के लिए साल 2026 काफी रोमांचक होने वाला है। फरवरी-मार्च में श्रीलंका और भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इसी साल श्रीलंका टीम भारत दौरा भी करेगी। टीम इंडिया के खिलाफ उसको तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेलने है। लगभग चार साल के बाद श्रीलंकाई टीम सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारत आएगी।

इस दौरान भारतीय टीम जुलाई 2024 में तीन मैचों (IND vs SL) की वनडे सीरीज में 2-0 से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के छह खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं। 

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी 

जिन छह खिलाड़ियों को भारतीय चयनकर्ता श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए चुन सकते हैं, वो ही विराट कोहली, रजत पाटीदार, आकाश दीप, विजकुमार वैशाख, यश दयाल और मोहम्मद सिराज। आईपीएल 2024 में ये छह खिलाड़ी आरसीबी का हिस्सा थे। 

इसके अलावा टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी जा सकती है। दरअसल, अटकलें हैं कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद एकदिसवीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को वनडे टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। 

श्रीलंका वनडे सीरीज भारत के लिए होगी जरूरी 

गौरतलब है कि श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की एकदिसवीय सीरीज भारत के लिए बेहद जरूरी होगी। यह टीम इंडिया के लिए आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी की दिशा में एक कदम होगा। इसको मद्देनजर रखते ही भारतीय चयनकर्ता टीम का चयन कर सकते हैं। इसलिए इसमें कई खिलाड़ियों को आजमाया भी जा सकता है।  

IND vs SL ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, कुदलीप यादव 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 नीलामी से पहले BCCI का बड़ा धमाका, अगले 3 साल तक के शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच

यह भी पढ़ें: अगले 10 टेस्ट मैचों में भी जीरो पर आउट होगा ये बल्लेबाज, तब भी जय शाह-गंभीर से सेटिंग कर बना लेगा टीम इंडिया में जगह

shubman gill Virat Kohli IND vs SL yashasvi jaiswal RCB