अगले 10 टेस्ट मैचों में भी जीरो पर आउट होगा ये बल्लेबाज, तब भी जय शाह-गंभीर से सेटिंग कर बना लेगा टीम इंडिया में जगह

Team India: टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में मुश्किल स्थिती में पहुंच गई है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे और भारतीय टीम के सबसे...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
jay

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और डेब्यू करने वाले खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

लेकिन आलोचकों के निशाने पर एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके लिए फ्लॉप होने के बाद मुश्किलें और बढ़ गई है। हालांकि जय शाह (Jay Shah) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी होने के चलते इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करना आसान नहीं है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप हुआ ये दिग्गज

VK

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पहली परीक्षा में फेल हो गए। फैंस को उम्मीद थी कि किंग कोहली कंगारुओं के खिलाफ अपने पूराने रंग में दिखाई देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। चौथे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली 12 गेंदों का ही सामने कर सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया।

विराट कोहली को टीम से बाहर करने की उठी मांग

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है। पिछले 3-4 सालों से वह इस फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। वहीं अब पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को टीम इंडिया (Team India) से बाहर करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। अब समय आ गया है कि जय शाह और गौतम गंभीर को विराट की मौजूदा फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए कोई बड़ा फैसला लें। 

मुश्किल में Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ टेस्ट की बात करें तो भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला विकेट 5 रनों के स्कोर पर गंवाया। लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन का था। केएल राहुल थोड़ी अच्छी लय में दिखे। लेकिन वह 26 रन के स्कोर पर विवादित तरीके से आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर की टीम इंडिया से छुट्टी तय, KKR नहीं अब इस IPL फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कोच

Gautam Gambhir ind vs aus