बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट के लिए नई 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-शमी की वापसी, ये 2 फ्लॉप खिलाड़ियों की छुट्टी

पर्थ में जारी ब्रॉडर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर शर्मनाक रहा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट हासिल कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया और भारत की हालत....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (4)

पर्थ में जारी ब्रॉडर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर शर्मनाक रहा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट हासिल कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया और भारत की हालत काफी बुरी नजर आई।

इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा और घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी की एडिलेड मैच से पहले वापसी हो जाएगी, जिसकी वजह से दो फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएग। 

रोहित-शमी की होगी वापसी 

WTC Final

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। पर्थ के अलावा एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में सीरीज के मैच खेले जाएंगे। निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, अब उनको लेकर क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है।

रिपोर्ट्स की माने तो वह 24 नवंबर को टीम से जुड़ेंगे और एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में वापसी करेंगे। इसकी वजह से युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल का पत्ता कट सकता है। पर्थ टेस्ट मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। 

इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता 

देवदत्त पाडिक्कल के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रोहित शर्मा के साथ टीम में शामिल होंगे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल को बाहर कर उन्हें टीम में जगह दे सकते हैं। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा बल्लेबाज ने बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया था। इससे पहले न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था। दूसरी ओर, मोहम्मद शमी की एक साल के बाद टीम में वापसी होगी। 

एक साल के बाद टीम में लौटेंगे मोहम्मद शमी 

मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से दूर हुए एक साल हो चुके हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो जाने के बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी।

रोहित शर्मा की वापसी के बाद पर्थ टेस्ट मैच में कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह से कप्तानी छिन जाएगी और वह अंतिम चार मैच में उपकप्तान के रोल मे दिखाई देंगे। इनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हो सकती है, जो इंजर्ड होने की वजह से पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। 

ऐसी हो सकती है अंतिम चार के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह (वीसी), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल 

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही अश्विन-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा संन्यास, पूरी टीम विदाई देने की कर चुकी है तैयारी

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

yashasvi jaiswal devdutt padikkal Border-Gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-2025