बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही अश्विन-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा संन्यास, पूरी टीम विदाई देने की कर चुकी है तैयारी

Published - 21 Nov 2024, 04:55 AM

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 22 नवंबर को पर्थ में इस सीरीज की शुरूआत पर्थ के मैदान पर होने जा रही है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें इस सीरीज के खत्म होने के बाद अश्विन-रोहित नहीं बल्कि दूसरा खिलाड़ी संन्यास का मन बना चुका है…

यह भी पढ़िए- अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान-पृथ्वी की भी वापसी, वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

संन्यास लेने के लिए तैयार ये खिलाड़ी

टीम इंडिया का ये ऑस्ट्रेलिया का दौरा कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी दौरा साबित होने वाला है। क्योंकि इस टीम में कई किलाड़ी ऐसे हैं जो अपने करियर की अंतिम स्टेज पर खड़े हुए हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करता हुआ नजर आने वाला है। इस खिलाड़ी का नाम है रवींद्र जडेजा…

रवींद्र जडेजा करेंगे संन्यास का ऐलान

Border Gavaskar Trophy

खबरों की मानें तो ये बात तय मानी जा रही है कि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के खत्म होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रवींद्र जडेजा ने हमेशा से ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही अहम योगदान निभाया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी जडेजा पर जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से काफी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इस सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करनी होगी। अगर जडेजा गेंद और बल्ले दोनों सेही कमाल करने में कामयाब हो पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया में अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 4 मैचों की 6 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़िए- जय शाह की ‘BAD BOOK’ में ये 2 खिलाड़ी दर्ज करा चुके हैं नाम, अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी