'ये तो भारत का जिम्बाबर निकला..' सिर्फ 5 रन बनाकर विराट कोहली ने फेंका विकेट, तो आग बबूला हुए फैंस ने किया जमकर ट्रोल

22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 202 4-25 के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरफ फ्लॉप हुए, जिसकी चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIRAT KOHLI

22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 202 4-25 के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरफ फ्लॉप हुए। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद जोश हेजलवुड ने उनका विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। विराट कोहली के इस खराब प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश 

virat kohli

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का इस टेस्ट प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह शतक नहीं जड़ पाए। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनसे शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद थी। लेकिन पर्थ में खेले गए पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। 

यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पाडिक्कल के सस्ते में आउट हो जाने के बाद वह बल्लेबाजी करने के लिए आए। 12 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने महज पांच रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को उस्मान ख्वाजा के हाथों आउट करवाया। 

जोश हेजलवुड का का बने शिकार 

हुआ ये कि भारत पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड आए। दूसरी गेंद उन्होंने विराट कोहली को करवाई। उनके द्वारा ऑफ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को भारतीय बल्लेबाज छोड़ना चाहते थे। लेकिन गेंद पर उछाल इतना ज्यादा था कि वो उनके शरीर से टकराने वाली थी।

ऐसे में खुद को डिफेंड करने के चक्कर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद बल्ले का किनारा लेकर बॉल स्लिप पर खड़े फील्डर उस्मान ख्वाजा के हाथों में चली गई। इसी के साथ उनकी 5 रन की संघर्षीय पारी का अंत हुआ। इस प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग  का सामना भी करना पड़ा। 

विराट कोहली हुए ट्रोल 

यह भी पढ़ें: सरफराज खान का करियर खाने आया उन्ही का करीबी दोस्त, रणजी में तेहर शतक ठोक पेश की टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

यह भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 90 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, थक गए गेंदबाज, शतकों का 'छक्का' लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ind vs aus Josh Hazlewood Virat Kohli