IPL 2025 नीलामी से पहले BCCI का बड़ा धमाका, अगले 3 साल तक के शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले आईपीएल 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही 2026 और 2027 के सीजन का शेड्यूल भी सामने आ गया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IPL DATES

IPL 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच चरम पर है। जल्द ही इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। इस बार मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को होगी। इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सिर्फ 2025 का ही नहीं बल्कि 2026 और 2027 के लिए भी आईपीएल के आयोजन की तारीखों का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक होगा टीम इंडिया का कप्तान, हो चुका है ऐलान

आईपीएल के अगले तीन सीजन का शेड्यूल हुआ जारी

IPL DATES

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तारीखों की घोषणा के साथ-साथ अगले तीन सीजन के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। अगले साल आईपीएल की शुरुआत 14 मार्च से ही, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। 2026 के सीजन का आयोजन 15 मार्च से 31 मई के बीच होगा जबकि उससे अगला सीजन 14 मार्च को शुरू होकर 30 मई तक चलेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार शेड्यूल की जानकारी सभी फ्रेंचाईजी को ई-मेल के माध्यम से दे दी गई है।

IPL 2025 में इतने मुकाबले खेलेगी सभी 10 टीमें

आईपीएल की सभी 10 टीमें एक दूसरे के साथ कुल 74 मुकाबले खेलते हुई नजर आएगी। हालांकि अगले 2 सीजन में मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो 2026 में 84 और 2027 में 94 मैच खेले जा सकते हैं। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। पिछले सीजन में भी 74 मुकाबले खेले गए थे लेकिन आने वाले समय में मैचों की संख्या बढ़ाए जाने का कारण मीडिया राइट्स को बताया जा रहा है।

574 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट 

इस बार के आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा 12 खिलाड़ी मार्कि के रूप में भी उपलब्ध होंगे। इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा गया है। हेनरीक क्लासेन सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने थे, जिन्हें एसआरएच ने 23 करोड़ की मोटी रकम कर्च करके खदीदा था।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक होगा टीम इंडिया का कप्तान, हो चुका है ऐलान

IPL 2025 Mega auction IPL 2025