न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आतिशी शतकीय पारी खेल टीम इंडिया की नैय्या डूबने से बचा ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी। ऐसे में सरफराज खान ने मोर्चा संभाला और रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। इस बीच ऋषभ पंत और सरफराज खान एक-दूसरे को गाली देते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
LIVE मैच में Sarfaraz Khan ने ऋषभ पंत को दी गाली
19 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंडके बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया। सरफराज खान और ऋषभ पंत की जोड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई। दोनों बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच गलतफहमी भी देखने को मिली, जिसके चलते उन्होंने एक-दूसरे को गालियां दीं। दरअसल, यह घटना 56वें ओवर की पहली गेंद पर घटी। मैट हेनरी की गेंद को सरफराज खान ने बैकवर्ड प्वाइंट की ओर कट किया।
Rishabh bhai, Run out is the last thing we need brother.
— Ankit (@2dPointtt) October 19, 2024
Sarfaraz jumping helped distract the wicket keeper.#INDvNZ pic.twitter.com/J2BaKWyVwr
रन आउट होने से बचे ऋषभ पंत
इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने सिंगल ले लिया। हालांकि, ऋषभ पंत दूसरा रन लेने के लिए दौड़े और आधी क्रीज को पार कर ली। दूसरी ओर, सरफराज खान की इसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखे और वह उन्हें मना करते नजर आए। लेकिन ऋषभ पंत ने न तो गेंद पर ध्यान दिया और न ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज पर।
ऐसे में उन्हें रोकने के लिए सरफराज खान पिच पर ही कूदने लगे और चिल्लाने लगे। ऋषभ पंत के क्रीज़ पर वापिस लौट जाने के बाद वह उन्हें गाली देते दिखाई दिए, जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर ने भी अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए उनका जवाब दिया।
टॉम ब्लंडेल ने दिया जीवनदान
गौरतलब यह है कि ऋषभ पंत जब क्रीज से बाहर आए तो ऐसा लग रहा था कि वह रन आउट हो जाएंगे। लेकिन न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल यह समझने में गलती कर बैठे कि गेंद को कहां पकड़ना है और गेंद फेंकने में देरी कर दी। इसके चलते ऋषभ पंत को जीवनदान मिल गया और भारतीय टीम मैनेजमेंट समेट फैंस फैंस ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: Team India के इस बल्लेबाज में खत्म हो चुकी है रन बनाने की भूख, पिछले 15 महीने से नहीं ठोका है एक भी शतक
यह भी पढ़ें: WTC Points Table में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने भरी हुंकार, भारत का फाइनल खेलने का टूट जाएगा सपना