WTC Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जा रही है. मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने लंबे इंतजार के बाद अपने घर में जीत का स्वाद चखा. पाकिस्तान ने 1338 दिनों के बाद टेस्ट मैच में जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया. इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अक तालिका में बढ़त बना ली है. जबकि इंग्लैंड की टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा
पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट मैच धूल चटा दी है. इसी के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में फायदा हुआ. पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट की जीत से पहले 9वें पायदान पर थी.
लेकिन, जीत के बाद 18वें स्थान पर आ गई है. बता दें कि पाकिस्तान पीसीटी इससे पहले तक 16.670 का था, जो अब बढ़कर 25.92 हो गया है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम 18.52 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है.
हार के बाद इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
WTC 2025 का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाना है. लेकिन, इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने के लाले पड़े हैं. पाकिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड को पूरे 12 अंकों का भारी नुकसान हुआ हैं. जबकि पाकिस्तान को जीतने पर12 अंक का फायदा हुआ. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अक तालिका में में इंग्लिश टीम 28 अंक के साथ छठें स्थान पर हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिलने से भारत को होगा तगड़ा नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 98 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई की टीम है. लेकिन, टीम इंडिया बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है, भारत की मौजूदा स्थिति हार के करीब है. भारत को पहले टेस्ट में हार से कोई करिश्मा ही बचा सकता है. अगर, भारत को न्यूजीलैंड से हार मिलती है तो अंकतालिका में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
यहां देखें WTC Points Table
यह भी पढ़े: इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों के बिना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी Team India, 1 मैच भी जीतना हुआ नामुमकिन