इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों के बिना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी Team India, 1 मैच भी जीतना हुआ नामुमकिन

टीम इंडिया (Team India) अगले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहां 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के यह 2 स्टार खिलाड़ी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में रोहित शर्मा सीरीज जीतने का टूट जाएगा सपना...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इन 2 दिग्गजों के बिना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी Team India , 1 मैच भी जीतना नामुमकिन

इन 2 दिग्गजों के बिना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी Team India , 1 मैच भी जीतना नामुमकिन

टीम इंडिया (Team India) समय न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रनों पर आउट होने के बाद हार की दहलीज पर खड़ी है. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले भारतीय खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि ये 2 स्टार खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मुश्किल में Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मुश्किल में Team India

इंग्लैंड में अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइन खेला जाना है. पॉइंट टेबल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) फाइनल में पहुंचने के बड़े दावेदार है. दोनों टीमों की कोशिश होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अधिक से अधिक मैच जीतकर अंक तालिता में शीर्ष पर रहा जाए. इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टेक्कर देखने को मिल सकती है. 

क्योंकि भारत पिछले 2 सीजन से लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन, इस बार कंगारू टीम भारत को शिकस्त देना चाहेंगी. मगर, टीम इंडिया (Team India) के लिए इन दिनों मश्किल में दिख रही है. उसके स्टार खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का दमखम रखते हैं.

ये 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं सीरीज से बाहर

ये 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं सीरीज से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, शमी टीम में वापसी के लिए NCA में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन, बोर्ड उन्हें जल्द टीममें शामिल कर उनके करियर के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है. रिपोर्ट की माने तो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं.

वहीं गाबा में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हो गए हैं. अगर, उनकी चोट गंभीर होती तो वह अगले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उड़ान नहीं भर पाएंगे या फिर शुरुआत के कुछ टेस्ट मिस कर सकते हैं.

रोहित शर्मा का टूट सकता है सीरीज जीतने का सपना

रोहित शर्मा का टूट सकता है सीरीज जीतने का सपना

 रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में धूल चटाई थी. उसके बाद फैंस हिटमैन से भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह कंगारू को इस सीरीज में हराकर WTC 2025 के फाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करें.

लेकिन, चोटिल खिलाड़ियों भारतीय कप्तान की टेंशन बढ़ा दी. ऐसे में बाड़ा सवाल यह कि क्या रोहित अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा पाएंगे? 

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: खत्म हुई पाकिस्तान की पनौती, 1338 दिन बाद जीता टेस्ट मैच, अंग्रेजों को 2 स्पिनर ने नचाया, 152 रन से हराया

Indian Criceket Team border gavaskar trohpy 2024-25