Rohit Sharma: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों से कुछ ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसकी उम्मीद शायद न्यूजीलैंड की टीम को भी नहीं होगी। मेहमान टीम ने पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन भारत को 46 रनों पर ही समेट दिया था। 5 बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला।
इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे फेवरेट बल्लेबाज फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से बाहर करने की आवाज उठानी शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर!
बेंगलुरु टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए KL Rahul
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में वैसे तो हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा लेकिन जिस एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी, वो थे केएल राहुल (KL Rahul)। राहुल इस समय टीम इंडिया के वो खिलाड़ी है जिन्हें टीम में शामिल करने का सबसे ज्यादा दवाब रोहित शर्मा पर है। बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उन्हें बैक किया गया। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में वह 16 गेंदों में 2 रन ही बना सके। जिसके बाद एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी की पोल खुलती हुई नजर आई।
Rohit Sharma के लिए सर दर्द बनते जा रहे है KL Rahul
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्रैस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वह राहुल को पूरी तरह से बैक करने वाले हैं। उस दौरान उन्होंने राहुल को लेकर कहा था- ‘आपको पता है कि केएल राहुल (KL Rahul) में क्या खूबी है, सभी को पता है. हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले। हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया. इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा।’
केएल राहुल को टीम में शामिल करने की दिलचस्पी जितनी रोहित नें नजर आती है, उतनी शायद किसी और में नहीं। उनके लिए बीसीसीआई (BCCI) या हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ओर से भी राहुल को लेकर कुछ ज्यादा बयानबाजी देखने को नहीं मिलती। ऐसे में ये स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है कि क्या रोहित ही राहुल के सपोर्ट में है या बोर्ड खुद उन्हें इतने मौके देने के लिए तैयार है।
KL Rahul का टेस्ट करियर
- KL Rahul ने टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 34.52 की औसत से 2969 रन बनाए हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः Shakib Al Hasan के मर्डर की रची जा रही साजिश? टेंशन में बीत रहा खिलाड़ी का एक-एक दिन, जानिए क्या है पूरा मामला