Sarfaraz Khan ने पहला शतक ठोक उधेड़ी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बखिया, तो फैंस ने भी तारीफों नहीं छोड़ी कमी, ऐसे किया स्वागत

भारतीय टीम के युवा होनहार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद इस खिलाड़ी ने छक्कों और चौकों की झड़ी लगाकर धमाकेदार वापसी की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ

भारतीय टीम के युवा होनहार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद इस खिलाड़ी ने छक्कों और चौकों की झड़ी लगाकर धमाकेदार वापसी की। कीवी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए वह अच्छी लय में नजर आए। सरफराज खान की इस बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

सरफराज खान ने जड़ा शतक 

सरफराज खान ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में बुरी तरह विफल होने के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की है। भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए रनों का अंबार लगा दिया। इस बीच विराट कोहली, रोहित शर्मा और सरफराज खान शानदार लय में दिखाई दिए। इन तीनों बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली और टीम का स्कोरबोर्ड न्यूजीलैंड के बराबर पहुंचाने में मदद की। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला, तो वहीं सरफराज खान ने आतिशी शतक जड़ा।

110 गेंदों में जड़ा शतक 

110 गेंदों में जड़ा शतक

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में छक्के और चौके लगाकर गर्दा काट दिया। उन्होंने 110 गेंदों का इस्तेमाल करते हुए अपने सौ रन पूरे किए। इसी के साथ उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वह 22वें बल्लेबाज बन गए हैं जो पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाने में सफल रहे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उनकी बल्लेबाजी की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

Sarfaraz Khan की हुई वाहवाही 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में Sai Sudharsan के बल्ले से निकली आंधी, सिर्फ इतनी गेंदों में दोहरा शतक जड़ मचा दी तबाही

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 3 फ्रेंचाइजी करेंगी सरफराज खान को टारगेट, किसी भी कीमत पर लेने को हो जाएंगी राजी, लिस्ट में पंजाब भी शामिल

Rohit Sharma rishabh pant IND vs NZ Sarfaraz Khan