IND vs NZ: रोहित शर्मा की इस समझदारी से बची बेंगलुरू में भारत की लाज, विराट-सरफराज बने टीम इंडिया की ढाल

Published - 18 Oct 2024, 11:53 AM | Updated - 18 Oct 2024, 11:55 AM

IND vs NZ  (4)

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन 19 अक्टूबर को खेला गया। पिछले दिन के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार वापसी की और कीवी गेंदबाजों को मुंह तोड़ जवाब देने में सफल रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 46 रन पर ढेर हो गई थी।

इसके बाद मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। शुक्रवार को इस स्कोर को आगे बढ़ाते हुए कीवी टीम 402 रन बनाकर आउट हुई और भिड़ंत में 356 रन की लीड ली। जवाब में तीसरी दिन की समाप्ति तक रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 231 रन बना लिए हैं। जबकि 125 रन से अभी भी पीछे हैं।

IND vs NZ: पहले सेशन में विकेट के लिए तरसा भारत

IND vs NZ पहले सेशन में विकेट के लिए तरसा भारत

तीसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते दिखाई दिए। रचिन रवींद्र और डेरील मिचेल की जोड़ी ने गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। भिड़ंत शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद भारत के हाथ सफलता लगी। मोहम्मद सिराज (18) ने डेरील मिचेल को पवेलीयन वापिस भेजा। इसके कुछ देर बाद ही टीम ने टॉम ब्लंडेल (5) को अपने पांचवें विकेट के रूप में गंवा दिया। मैट हेनरी भी आठ रन बनाकर आउट हो गए।

रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए टॉम लेथम और रचिन रवींद्र के साथ मिलकर उन्होंने 137 रन की साझेदारी की। 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टॉम लेथम ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को खूब तंग किया। इस बीच रचिन रविंद्र अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। टी ब्रेक से पहले कुलदीप यादव ने उन्हें 134 रन के निजी स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड की पहली पारी का अंत किया। तीसरे दिन भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटकी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट निकाला।

रोहित-सरफराज ने मचाया धमाल

रोहित-सरफराज ने मचाया धमाल

पहली पारी में 46 रन पर ध्वस्त हो जाने वाले भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। वह 35 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। हालांकि, रोहित शर्मा क्रीज़ पर टिके रहे और चौकों की झड़ी लगाते हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि

विराट कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि

रोहित शर्मा के बल्ले से 63 गेंदों में 52 रन निकले। उनकके अजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाने के बाद मैदान ओर बल्लेबाजी के लिए सरफराज खान आए और उन्होंने आक्रमक रवैया अपनाते हुए बनाए। इस दौरान उनकी विराट कोहली (70) के साथ 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई।

इसकी बदौलत भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। बता दें कि विराट कोहली ने 53 रन का आंकड़ा छूते ही इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि तीसरा दिन खत्म होते होते भारत को विराट के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। वो 70 रन बनाकर शतक से चूक गए हैं।

रोहित शर्मा की समझदारी: रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में अपनी पहली पारी की गलती को सुधार लिया। 356 रनों की बढ़त के जवाब में उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसने टीम इंडिया को तेज शुरुआत के साथ-साथ मुकाबले में बने रहने के लिए ऊर्जा प्रदान की।

यह भी पढ़ें: Ab de Villiers ने अपने ऑलटाइम फेवरेट ODI खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा, इन 2 भारतीयों को लिस्ट में शामिल कर चौंकाया

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में विराट कोहली की उम्मीदों पर लगा ताला, पहली बार ट्रॉफी जिताने की ताकत रखने वाला खिलाड़ी चोटिल, फ्रेंचाइजी ने जताई चिंता

Tagged:

IND vs NZ Virat Kohli Rohit Sharma Sarfaraz Khan Rachin ravindra
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.