Ab de Villiers ने अपने ऑलटाइम फेवरेट ODI खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा, इन 2 भारतीयों को लिस्ट में शामिल कर चौंकाया

Published - 14 Oct 2024, 12:05 PM

Ab de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने हाल ही में अपने यूट्यूब पर वन-डे क्रिकेट के ऑल टाइम फेवरेट तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। क्रिकेट जगत में ये नाम सुनकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है। आपको बता दें इस तीन नामों में दो भारतीय बल्लेबाजों के नाम हैं तो वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैन्स का जवाब देते हुए मिस्टर 360 ने रिएक्ट करते हुए अपने पसंदीदा तीन ओपनिंग बल्लेबाजो के नाम बताए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- संन्यास की दहलीज पर है Team India के इन 4 खिलाड़ियों का करियर, BCCI की इस मनमानी से रिटायरमेंट लेने को हैं मजबूर

Ab de Villiers के ODI ऑल टाइम फेवरेट

Ab de Villiers

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स से बात करते हुए वन-डे क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन तीन सलामी बल्लेबाजों के नाम बताए हैं। पहले नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए नंबर वन पर मैथ्यू हेडन होंगे। डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने कहा कि, "हेडन जिस अंदाज में खेलते थे वह मुझे काफी पसंद है। वनडे और टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे खतरनाक बैटर थे। तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिनर, हेडन उनके खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते थे"।

Ab de Villiers ने लिया किंग का नाम

Ab de Villiers

दूसरे नंबर पर उन्होंने (Ab de Villiers) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया है। विराट कोहली की तारीफ करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, "भले ही टी-20 से कोहली ने खुद को अलग कर लिया है लेकिन अभी भी उनके अंदर काफी क्रिकेट शेष है। आईपीएल और टी-20 में कोहली ओपनिंग करते थे। वो वनडे में भी ओपनर के तौर पर काफी रन बना सकते हैं। मैं उन्हें वनडे में भी ओपनिंग करते हुए देखना चाहूंगा"। इसी के साथ उनका यह भी मानना है कि कोहली ऑल टाइम बेस्ट खिलाड़ी हैं और उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकि है।

तीसरे नंबर पर लिया इस भारतीय का नाम

Ab de Villiers

इसके बाद जब एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने अपने तीसरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का नाम लिया तो हर कोई उनकी बात से हैरान हो गया। इतने सारे खिलाड़ियों में से उन्होंने टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिया है। उन्होंने कहा, "मैं नई पीढ़ी के बल्लेबाज के तौर पर अपना तीसरा सबसे मनपसंद बल्लेबाज का नाम लेना चाहूंगा। टॉप तीन ऑल टाइम ओपनर को चुनना मेरे लिए इस समय काफी मुश्किल है लेकिन मैं इसपर सोच कर जवाब दूंगा।"

यह भी पढ़िए- Tanush Kotian ने रणजी 2024 में किया कमाल, झटके 9 विकेट, फिर भी मुंबई को रहाणे की कप्तानी में मिली शर्मनाक हार

Tagged:

Mathew Hayden AB de Villiers Suryakuamr Yadav Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.