संन्यास की दहलीज पर है Team India के इन 4 खिलाड़ियों का करियर, BCCI की इस मनमानी से रिटायरमेंट लेने को हैं मजबूर

Published - 14 Oct 2024, 10:33 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) को आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसको लेकर टीम इंडिया का चयन भी किया जा चुका है और की नए युवा खिलाड़ीयों को सीरीज के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है। लेकिन कई अनुभवी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कि टीम इंडिया (Team India) में वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई उनको बिल्कुल भी तरजीह देती नहीं दिखाई पड़ रही है। अगर इन खिलाड़ियों के साथ इसी तरह के हालात बने रहे तो जल्द ही इनको रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में….

यह भी पढ़िए- पाकिस्तान की जीत लगाएगी टीम इंडिया का बेड़ा पार, T20 World Cup 2024 समीकरण के आगे झुके करोड़ों हिन्दुस्तानी फैंस

जल्द संन्यास लेंगे Team India के ये 4 खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) में मौका ना मिल पाने के चलते इन खिलाड़ियों को जल्द ही उनके फैंस संन्यास का ऐलान करते हुए सुन सकते हैं। बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों की तरफ ध्यान देना बिल्कुल ही बंद कर दिया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन खिलाड़ियों का दबदबा हुआ करता था।

भुवनेश्वर कुमार

Team India

स्विंग तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उनको टीम इंडिया में कभी शामिल नहीं किया गया है। स्विंग गेंदबाजी के महारथी भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी क्रिकेट खेला है और उनका प्रद्रशन भी शानदार रहा है।

भारत के लिए खेले 21 टेस्ट मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 63 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में वो सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इस बार के ऑक्शन में उनके ऊपर कौन सी टीम बोली लगाएगी ये देखने वाला विषय होगा। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं क्योंकि टीम में उनकी जगह बन पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

उमेश यादव

Team India

टीम इंंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी अब बीसीसीआई की तरफ से भाव नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते जल्द ही वो भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। उमेश यादव ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 57 टेस्ट मैच खेल हैं जिसमें उनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं।

तो वहीं 75 वन-डे मुकाबलों में उनके नाम 106 विकेट हैं। साल 2023 में उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था।

हनुमा विहारी

Team India

हनुमा विहारी एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो कि टीम इंडिया (Team India) के लिए भी खेल चुके हैं। लेकिन अब उनकी जगह टीम इंडिया में नहीं बन पा रही है और सेलेक्टर्स उनको भाव देते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 839 रन बनाए हैं।

उनका फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है। 124 मैचों की 203 पारियों में उन्होंने 9325 रन बनाए हैं वो भी 51.80 की शानदार औशत के साथ। जल्द ही विहारी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं।

जयदेव उनादकट

Team India

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन अब उनकी उम्र भी 32 साल की हो चुकी है। टीम मैनेजमेंट उनकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

टीम इंडिया के लिए उनाजकट ने केवल 4 टेस्ट, 8 वन-डे और 10 टी20 मैच ही खेले हैं। आखिरी बार उनको साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़िए- Tanush Kotian ने रणजी 2024 में किया कमाल, झटके 9 विकेट, फिर भी मुंबई को रहाणे की कप्तानी में मिली शर्मनाक हार

Tagged:

team india umesh yadav bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.