New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/rEhO0BYs3xy4ZLszm7z6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Tanush Kotian: रणजी ट्रॉफी 2024 में महाराष्ट्र और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र को हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र की तरफ से गेंदबाज तनुष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी टीम को हार से नहीं बचा पाए। रणजी के एलीट ग्रुप के इस मैच में तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी महाराष्ट्र को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में इस मैच में बड़ौदा ने 84 रनों से जीत हासिल की है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले Mumbai Indians ने किया हेड कोच का ऐलान, इस चैंपियन दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
महाराष्ट्र और बड़ौदा के बीच खेल गए मुकाबले में महाराष्ट्र के गेंदबाज तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है। इस मैच की दोनों ही पारियों में तनुष ने बड़ौदा के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। लेकिन उनकी इस कमाल की गेंदबाजी के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और महाराष्ट्र को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
महाराष्ट्र और बड़ौदा के बीच हुए मैच में चैम्पियन टीम महाराष्ट्र को हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 290 रन बनाए। इस पारी में तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम मात्र 214 रन ही बना पाई।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई बड़ौदा की टीम ने 185 रन बनाए। इस दौरान एक बार फिर तनुष ने 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम केवल 177 रन बनाए और 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे से लेकर पृथ्वी और श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे।
महाराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले फिरकी गेंदबाज तनुष कोटियान (Tanush Kotian) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तनुष ने 30 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 53 पारियों में 88 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी के साथ साथ तनुष बल्लेबाजी में भी कमाल का हुनर रखते हैं। हाल ही में हुए ईरानी कप में उन्होंने (Tanush Kotian) बेहतरीन बल्लबाजी की थी जिसके दम पर मुंबई ने ईरानी कप पर कब्जा किया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोंका था।
यह भी पढ़िए- पाकिस्तान की जीत लगाएगी टीम इंडिया का बेड़ा पार, T20 World Cup 2024 समीकरण के आगे झुके करोड़ों हिन्दुस्तानी फैंस