Sai Sudharsan: टीम इंडिया (Team Indian) के युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, उनकी बैटिंग नहीं आ सकी. मगर, उनका बल्ला रणजी टाफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में जमकर गरजा है. साईं सुदर्शन तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं. उन्होने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 1 छक्का देखनेको मिलें.
Sai Sudharsan ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
रणजी टाफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में दिल्ली और तमिलनाडु टीमें आमने-सामने हैं. दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर नारायण जगदीशन की अगुवाई वाली तमिलनाडु को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. तमिनलाडु ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 379 रन बना लिए हैं.
जिसमें पारी की शुरूआत करने आए साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने दोहरे शतक की मदद से तमिलनाडु को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. बता दें कि सुदर्शन ने 259 गेंदों में 202 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
Sai Sudharsan brings up his 2⃣0⃣0⃣ 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 18, 2024
A fantastic innings so far, laced with 2⃣3⃣ fours & 1⃣ six 👌👌 #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/NyF4apNoHU pic.twitter.com/XHbiOB33Mr
शतक से 4 रन दूर है वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ सुंदर अच्छी लय में नजर आए. भारतीय टीम में उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिल पाता है. लेकिन, उन्होंने रणजी ने खुलकर तेवर दिखाए. वाशिंगटन सुंदर 170 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 96 रन निकले.
अच्छी बात यह कि पहले दिन का खेल खत्म होने कर सुंदर नाबाद लौटे. वह अपने शतक से केवल 4 रन दूर है. अगर वह अपना शतक पूरा कर लेते हैं तो यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी दूसरी सेंचुरी होगी. इससे पहले उन्होंने 159 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़े: WTC Points Table में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने भरी हुंकार, भारत का फाइनल खेलने का टूट जाएगा सपना