IPL 2025 में ये 3 फ्रेंचाइजी करेंगी सरफराज खान को टारगेट, किसी भी कीमत पर लेने को हो जाएंगी राजी, लिस्ट में पंजाब भी शामिल

Published - 19 Oct 2024, 04:21 AM

Sarfaraz khan

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले नवंबर के आखिर में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए फैंस का क्रेज समय के साथ बढ़ता जा रहा है। सभी की नजरें इस बार ऑक्शन में कुछ युवा खिलाड़ियों पर टिकी हैं। पिछले घरेलू सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंजाईजी करोड़ों की बोली लगा सकती है। इसमें टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम भी जुड़ गया है। आज हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे जो इस बार मेगा ऑक्शन में सरफराज खान पर बोली लगा सकती हैं।

Sarfaraz Khan पर इन टीमों की है नजर

1.दिल्ली कैपिटल्स

Sarfaraz dc

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के लिए कई बड़े बदलाव करने के मूड में हैं। हाल ही में इस फ्रेंजाईजी ने डायरेक्टर और हेड कोच के पद में बड़ा बदलाव किया था। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो डीसी इस बार अपना कप्तान भी बदल सकती है। इसी बीच मेगा ऑक्शन में उनकी नजरें सरफराज खान पर भी होगी।

2022 से सरफराज इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं डीसी को इस समय मैच फिनिशर की आवश्यकता है। कुछ सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ये कमजोरी उभर कर सामने आई है। इस कमी को दूर करने के लिए सरफराज खान सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

2.पंजाब किंग्स

pkb

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में सरफराज खान पर बोली लगा सकती है। पंजाब की टीम अगर किसी तरह से सरफराज खान को अपनी टीम में शामिल कर पाने में कामयाब रहती है तो इससे टीम की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत हो सकती है। साथ ही पंजाब की टीम उन्हें जरूरत पड़ने पर विकेटकीपरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

3.राजस्थान रॉयल्स

rr
राजस्थान रॉयल्स एक फ्रेंचाइजी है जो युवा प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए जानी जाती है। राहुल द्रविड़ के आगामी आईपीएल 2025 सीज़न के लिए मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल होने के साथवह अगली आईपीएल नीलामी में सरफराज खान के लिए बोली लगा सकते हैं। एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि आरआर की टीम सरफराज खान का सबसे बेहतर ढंग से उपयोग कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर!

Tagged:

Sarfaraz Khan IPL 2025