IND vs ENG Match Preview: गौतम गंभीर के गढ़ में आए अंग्रेज, पहला T20 होगा हैरतअंगेज, जानिए मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 22 जनवरी को कोलकाता में पहला मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली शर्मनाक हार के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम यह....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 22 जनवरी को कोलकाता में पहला मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली शर्मनाक हार के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम यह सीरीज (IND vs ENG) जीतकर फैंस के जख्मों पर मरहम लगाना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी जानकारियों के बारे में...

IND vs ENG: गंभीर के आगे बड़ी चुनौती 

Gautam Gambhir के कार्यकाल में मिली 2 सीरीज में हार 
IND vs ENG 

गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने की वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर होना पड़ा है। लिहाजा, अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ गौतम गंभीर के सामने बड़ी चुनौती होगी। अगर वह टीम को यह श्रृंखला जिताने में नाकाम रहते हैं तो उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। 

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

सूर्यकुमार यादव 

कोलकाता में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें टिकी होंगी। पिछले साल खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद फैंस को उनसे इस मैच में दमदार पारी की उम्मीद होगी। 

मोहम्मद शमी 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी होने वाली है।नवंबर 2023 में वह भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलते नजर आए। अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ उनसे दमदार वापसी की उम्मीद होगी। 

तिलक वर्मा

साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा पर फैंस समेत टीम मैनेजमेंट की खास नजरें होंगी। बीते समय में उन्होंने 20 ओवर के क्रिकेट में अपने धुआंधार प्रदर्शन से सभी के दिलों में जगह बनाई है।

ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो ये बल्लेबाजों के लिए बेहतर हो जाती है। जबकि दूसरी पारी में स्पिनर्स को सहायता मिलने लगती है।

तेज़ आउटफील्ड के कारण बल्लेबाजों के लिए बड़ी पारी खेलना आसान हो जाता है। अगर मौसम की बात करें तो Accuweather.com के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी को कोलकाता में मौसम साफ रहने का अनुमान है।  दिन का तापमान अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके अलावा बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। 

पहले टी20 के लिए ऐसे हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-XI 

भारत:  संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: लखनऊ ने ऋषभ पंत को बनाया नया कप्तान, खुद संजीव गोयनका ने की घोषणा, बताया क्यों दी उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का भी होगा केएल राहुल वाला हाल, IPL 2025 खत्म होते ही धक्के मारकर संजीव गोयनका निकालेंगे बाहर!

indian cricket team axar patel Ind vs Eng Suryakumar Kumar