लखनऊ ने ऋषभ पंत को बनाया नया कप्तान, खुद संजीव गोयनका ने की घोषणा, बताया क्यों दी उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी
Published - 20 Jan 2025, 10:41 AM

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होने की संभावना है. वहीं मेगा ऑक्शन के बाद आईपीएल की सभी टीमें अपने- अपने कप्तान की तलाश में जुट गई है. हालांकि, कुछ टीमें में पुराने कप्तान ही कैंप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, जिन टीमों ने अपने कप्तानों को 18 सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. ऐसे में उन्हें नए कप्तान के नाम का ऐलान करना है. वहीं लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) ने नए कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना है. इस दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक ने पंत को कप्तानी देने साथ- साथ कई बड़े खुलासे भी किए.
''Rishabh Pant 10 से 12 सालों में धोनी-रोहित से बड़े सफल कप्तान होंगे''
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/UaOtWIiTWr0YwgfKe3eO.png)
लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने IPL 2025 से पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. लखनऊ ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है. केएल राहुल के बाद एलएसजी की बागडोर अब ऋषभ पंत के हाथों में होगी.
इस दौरान संजीव गोयनका पंत की तारीफ करते नहीं थे. उन्होंने ऋषभ पंत की तुलना आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से कर डाली, जिन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई और मुंबई 5-5 बार चैंपियन बनाया है. संजीव गोयनका ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि
"लोग अब आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में 'माही, रोहित' कहते हैं. मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद यह 'माही, रोहित और ऋषभ पंत' होंगे."
Sanjiv Goenka said, "people now say 'Mahi, Rohit' in IPL's most successful captains list. Mark my words, after 10-12 years it'll be 'Mahi, Rohit and Rishabh Pant'". pic.twitter.com/Pzlrt7MwDW
— Rohitashv Dravid (@Rohitashv07) January 20, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 सीजन कर चुके हैं कप्तानी
ऋषभ पंत इस साल लखनऊ की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. DC के लिए साल 2021 से कप्तानी कर रहे हैं, वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में कप्तानी बाले खिलाड़ी भी बने थे. उन्होंने दिल्ली के लिए कप्तान के रूप में 3 सीजन को लीड किया है.
पंत ने इस दौरान कप्तान के रूप में 43 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 24 मैच जीते हैं. जबकि 19 मुकाबलों में हार मिली. इतना ही टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में कप्तानी कर चुके हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करते हुए देखा गया था. यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी.
यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या या शुभमन गिल, किसे होना चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान, जानिए किसका पलड़ा है भारी
Tagged:
Sanjiv Goenka rishabh pant LSG IPL 2025