चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, एक साथ 2 खिलाड़ी चोटिल, प्लेइंग-11 बनाना भी हुआ मुश्किल
Published - 20 Jan 2025, 11:49 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत को दोहरा झटका लगा है। दो मुख्य खिलाड़ी अचानक चोटिल हो गए हैं। उनके चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को प्लेइंग-11 बनाना भी मुश्किल हो गया है।
Champions Trophy 2025 से पहले भारत को लगा दोहरा झटका
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है। लेकिन उनका खेलना अभी भी मुश्किल है। क्योंकि अभी तक वो बैक इंजरी से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। वहीं, उनका आईसीसी इवेंट में खेलना भी मुश्किल लग रहा है। बुमराह को लेकर भारतीय फैंस पहले से ही टेंशन में थे और मोहम्मद शमी ने भी मुश्किल बढ़ा दी है।
गेंदबाजी करते हुए शमी दिखे असहज
मोहम्मद शमी 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले वह खेलते नजर आएंगे। इसके लिए वह आज ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया से भी जुड़ गए हैं। इस दौरान मैदान पर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, जो टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ाने वाली हैं, क्योंकि शमी बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, शुरुआत में अभ्यास करते समय वह अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी करते नजर नहीं आए।
बुमराह और शमी के कंधों पर है भारतीय टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी
जब मोहम्मद शमी मैदान पर आए तो वह मैदान पर थोड़ा लंगड़ाते भी नजर आए थे। हालांकि बाद में वह ठीक दिखे और उन्होंने पूरी ताकत से गेंदबाजी भी की। लेकिन उनकी असहजता काफी टेंशन बढ़ाने वाली है। क्योंकि बुमराह की फिटनेस पर अभी भी संदेह है। ऐसे में अगर शमी भी फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतना मुश्किल हो जाएगा। यहां तक कि भारत के लिए अंतिम ग्यारह भी डिसाइड करना कठिन फैसला होगा। गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद शमी के पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद अब उन्होंने वापसी की है।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4,4,4... केएल राहुल ने बल्ले से काटा भौकाल, 51 बार गेंद को बाउंड्री पार भेज हिलाई दुनिया, बना डाले 337 रन
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर