चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसी नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Published - 10 Feb 2021, 08:38 AM

खिलाड़ी

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 227 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब यकीनन टीम अगले मैच में मजबूती से वापसी की ओर देख रही होगी। इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को चेपाक में प्रैक्टिस करते देखा गया है, अब यदि वह फिट हो जाते हैं तो वह शाहबाज नदीम को रिप्लेस कर सकते हैं। तो आइए बताते हैं चेन्नई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच के लिए क्या हो सकती है संभावित अंतिम ग्यारह टीम।

टीम इंडिया की संभावित अंतिम ग्यारह टीम

1- रोहित शर्मा

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वह दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 18 रन ही बना सके। मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित अव्वल दर्जे के बल्लेबाज हैं, यदि वह एक बार फॉर्म में आ गए तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगे और इस बार उनके बल्ले से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद है।

2- शुभमन गिल

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत देने का अच्छा प्रयास किया। पहली पारी में उन्होंने 29 और दूसरी पारी मं 50 रन बनाए। अब दूसरे मैच में यकीनन टीम चाहेगी की गिल, रोहित शर्मा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दें। ताकि ऊपर के बल्लेबाज उस स्कोर को आगे बढ़ा सकें।

3- चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara said
Indian Express

भारत की टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा का होना अनिवार्य है। पहले टेस्ट मैच में पुजारा ने पहली पारी में 73 व दूसरी पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा भारत की वह दीवार हैं, जिसे गिराना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होता है। अब अगले मैच में पुजारा से सभी को उम्मीद होगी कि वह अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए विकेट संभालकर रखें।

4- विराट कोहली

टीम इंडिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आए लंबा वक्त बीत चुका है और अब उनके बल्ले में रनों की भूख साफ देखने को मिल रही है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली 11 रन पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने मैच बचाने की कोशिश करते हुए 72 रन बनाए। लेकिन बेन स्टोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

अब अगले मैच में कप्तान विराट कोहली के बल्ले से सभी को एक बड़ी पारी के आने का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान यदि टॉस जीत लेते हैं, तो उनके बल्ले से शतक ही नहीं बल्कि दोहरा शतक भी आ सकता है क्योंकि चेन्नई के विकेट पर शुरुआती दिन बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल होते हैं।

5- अजिंक्य रहाणे

टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना बिल्कुल तय है। वैसे पहले मैच में रहाणे के बल्ले से दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 1 ही रन निकला और वह इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। मगर अब दूसरे मैच में वह मजबूती से वापसी कर अपनी टीम के लिए अहम बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

6- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने कुछ कैच मिस किए, जिसका खामियाजा भारत को उठाना पड़ा। पहली पारी में पंत ने 91 रनों की आक्रामक पारी खेली थी, लेकिन एक बार फिर वह बड़ा शॉट लगाते हुए आउट हो गए। दूसरी पारी में त पंत 11 रन पर ही आउट हो गए। अब अगले टेस्ट में पंत का खेलना पूरी तरह तय है, लेकिन साथ ही उनसे आक्रामक होने के साथ-साथ समझदारी के साथ बल्लेबाजी व पारी को बनाकर खेलने की उम्मीद होगी।

7- रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में सबसे अधिक 9 विकेट चटकाए। उनकी ऑफ स्पिन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी तो हुई और उन्होंने विकेट भी खोए। लेकिन अश्विन के सामने भी उन्होंने खूब रन बनाए। अश्विन का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है क्योंकि अश्विन भारत की कोर टीम का हिस्सा हैं और वह मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर भी हैं।

7- अक्षर पटेल

टीम इंडिया

अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच से पहले रूल्ड आउट हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह शाहबाज नदीम को खिलाया गया था। लेकिन अब सूत्रों की मानें, तो अक्षर चेपाक में प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। ऐसे में अब यदि अक्षर पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो यकीनन कप्तान विराट कोहली चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को नदीम की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। बता दें, इंग्लैंड के बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ खराब रहे हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया उठाना चाहेगी।

9- कुलदीप यादव

टीम इंडिया

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को बेंच पर बैठाए रखा था, जिसके चलते टीम चयन पर काफी सवाल खड़े किए गए। अब यदि पिछले मैच की ही तरह कप्तान विराट कोहली तीन स्पिनर कते साथ मैदान पर उतरते हैं, तो रविचंद्रन अश्विन व अक्षर पटेल के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है क्योंकि वह एक चाइनामैन गेंदबाज हैं जो टीम में स्पिन गेंदबाजी में वैरायटी प्रदान करेंगे।

10- मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज

चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। पहले टेस्ट में इशांत ने 3 विकेट चटकाए। अब ऐसे में कप्तान विराट कोहली सिराज को शामिल कर टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को और आक्रामक बनाना चाहेंगे। युवा तेज गेंदबाज हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक 13 विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा, जिससे यकीनन उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ काफी काम आ सकता है।

11- जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया

भारत की कोर टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा होना तय है। पहले माना जा रहा था कि टीम इंडिया बुमराह को पहले टेस्ट के बाद आराम दे सकती है, लेकिन अब पहला टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को रिस्क नहीं लेना चाहेगी। इसलिए टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को खिलाते हुए दूसरे मैच को जीतने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी।