3 जनवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और पांचवां मैच (IND vs AUS) खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को सौंपी गई है। मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवां मैच अपने नाम कर 2-2 के साथ श्रृंखला का समापन करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहने वाला है?
IND vs AUS: बारिश का मंडराया खतरा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। 295 रनों से पर्थ टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार वापसी की और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। कंगारू टीम ने एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट क्रमशः 10 विकेट और 184 रनों से अपने नाम किया। ऐसे में अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने और बीजीटी को ड्रॉ पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी हो गया है। हालांकि, बारिश ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
एक्यूवेदर के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक मैच के आखिरी दिन में बारिश विलेन बन सकती है। मंगलवार यानी 17 जनवरी को बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है। ऐसे में अगर खेल पांचवें दिन तक जाता है तो दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगी। इसकी वजह से भारत के WTC फाइनल में जाने की संभावनें बिल्कुल ही न के बराबर हो जाएगी।
IND vs AUS: किसका देगी पिच साथ?
अंत में नजर डाली जाए पिच रिपोर्ट पर तो यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान होता है। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है। लेकिन अगर मैच में बारिश होती है तो स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट लेने मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा के लिए भी इस पिच पर काफी कुछ है। इस मैदान पर अब तक 114 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 47 मैच अपने नाम किए। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 43 मैच जीत पाई है। वहीं, अगर पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाएगा तो वो 318 रन है।
दूसरी, तीसरी और चौथे पारी में एससीजी का एवरेज स्कोर क्रमशः 311, 249 और 169 रन हो जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं जिसमें अब तक टीम इंडिया के हाथ सिर्फ एक जीत लगी है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि ये मुकाबला भारत के लिहाज से बेहद अहम है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के लिए भी सिडनी टेस्ट साबित होने वाला है आखिरी, पूरी सीरीज बनकर रहा बोझ