IND vs AUS Stats: सिडनी टेस्ट में भारत की हार के साथ बने ये 11 बड़े कीर्तिमान, टीम इंडिया नाम दर्ज हुए ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs AUS) सिडनी में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को छह विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भारत के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। कंगारू टीम एक दशक से टीम....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs AUS) सिडनी में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को छह विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भारत के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। इस श्रृंखला मे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। कंगारू टीम एक दशक से टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। तो आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS) में बने….

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद बने ये 11 रिकॉर्ड्स 

Team India

1. पिछले 30 सालों में SCG टेस्ट की पहली पारी में 200 से कम पर आउट

  • 150 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2000
  • 127 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान 2010
  • 191 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2012
  • 185 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025

2. पिछले आठ टेस्ट मैचों में सातवीं बार भारत अपनी पहली पारी में पहले 80 ओवर के अंदर आउट हो गया है।

3. ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट

  • 32 जसप्रीत बुमराह 2024/25 में
  • 31 बिशन बेदी 1977/78 में
  • 28 बीएस चंद्रशेखर 1977/78 में
  • 25 ईएएस प्रसन्ना 1967/68 में
  • 25 कपिल देव 1991/92 में

4. पिछले 70 सालों में SCG में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दोनों टीमें पहली पारी में 200 से कम स्कोर पर आउट हुई हैं। पहली बार 1979/80 में इंग्लैंड (123) और ऑस्ट्रेलिया (145) के बीच टेस्ट में हुआ था।

5. यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 43.44 की औसत से 391 रन बनाने में सफल रहे। यह किसी भारतीय ओपनर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज में बनाए गए चौथे सबसे अधिक रन हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (1977/78 में 450 रन), वीरेंद्र सहवाग (2003/04 में 464 रन) और मुरली विजय (2014/15 में 482 रन) ने कारनामा किया है। 

6. एक सीरीज में विराट कोहली को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले

  • जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड 2014
  • टॉड मर्फी, भारत 2023
  • स्कॉट बोलैंड, ऑस्ट्रेलिया 2024/25

7. टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ 50 रन (गेंदों के हिसाब से)

  • 28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
  • 29 ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025 *
  • 30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
  • 31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
  • 31 यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024

यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है, इससे पहले इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) ने 33 गेंदों में शतक बनाया था।

8. 5 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए BGT श्रृंखला में सबसे अधिक रन

  • माइकल क्लार्क 626 रन, 2011/12
  • वीवीएस लक्ष्मण 470 रन, 2003.04
  • ट्रैविस हेड 446 रन, 2024/25
  • एंड्रयू साइमंड्स 410 रन, 2007/08
  • माइकल क्लार्क 400 रन, 2004/05

9. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में 150+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन

  • 6.00 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी 2025
  • 5.89 ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, सिडनी 2002
  • 5.11 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एडिलेड 2006
  • 4.76 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी 2006
  • 4.58 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी 1911

10. SCG में तीसरा सबसे छोटा टेस्ट (गेंदों के मामले में)

  • 911 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1895
  • 1129 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1888
  • 1141 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2025
  • 1184 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1931
  • 1347 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 1981

11. साल 2014-15 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है। पिछले एक दशक से भारतीय टीम यह सीरीज अपने नाम करते हुए आ रही थी। लेकिन अब पैट कमिंस ने भारत की इस विनिंग स्ट्रीक तोड़ दी है। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सिडनी टेस्ट से होना चाहिए था बाहर, यारी-दोस्ती के खेल बैठा पूरी सीरीज

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह

ind vs aus team india Travis Head Virat Kohli