Rohit Sharma: रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं। रोहित को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया गया। क्योंकि उन्होंने सीरीज में बल्लेबाज के तौर पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया था, जिसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया। लेकिन सिर्फ वो ही नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर किए जाने का हकदार था, लेकिन यारी दोस्ती के चक्कर में वो पूरी सीरीज खेल बैठ है....?
Rohit Sharma के साथ इस खिलाड़ी को भी किया जाना चाहिए था बाहर
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निश्चित तौर पर खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। लेकिन भरत की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खराब प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इतना खराब प्रदर्शन किया है। वैसे तो इस खराब प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। लेकिन गेंदबाजी ने भारत की काफी किरकिरी कराई है। खास तौर पर मोहम्मद जरूरत की जगहों पर निराश किया है।
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन किया
मोहम्मद सिराज को विदेशी दौरों पर भारत का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है। उन्होंने विदेशी दौरों पर भारत के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उम्मीद थी कि वे इस प्रदर्शन को दोहराएंग। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ उन्हें भी टीम से बाहर किया जाना चाहिए था। लेकिन वह सभी मैच खेले सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि सीरीज के सभी मैच खेले हैं।
सिराज ने अब तक ऐसा किया है प्रदर्शन
आंकड़े बताते हैं कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, अब तक मोहम्मद सिराज ने 4 टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए हैं, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम, 18 सदस्यीय दल में 6 विकेटकीपर को मौका