IND vs AUS Stats: मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को दिया जख्म पर जख्म, बने टोटल 15 रिकॉर्ड

मेलबर्न में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के नाम रहा। जीत के साथ ही कंगारूओं ने भारत को एक के बाद एक जख्म देने शुरू कर दिये हैं। इस टेस्ट में टोटल 15 रिकॉर्ड बने हैं....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS Stats Australia gave wound to wound to India with victory in Melbourne Test total 15 records made in this match

मेलबर्न में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के नाम रहा। कंगारू खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को 184 रनों से धूल चटाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक के बूते पहली पारी में 474 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में टीम इंडिया की पारी 369 रनों पर सिमट गई। इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रन बनाए।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 234 रन बनाकर भारत को 340 रनों का टारगेट दिया। इसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी 155 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस बीच मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी कायम हुए। जहां जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने बड़ा कारनामा किया, वहीं स्टीव स्मिथ ने भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। तो आइए नजर डालते हैं उन 15 रिकॉर्ड पर जो इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में बने....

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में बने ये 15 रिकॉर्ड 

Team India

1. ऑस्ट्रेलिया ने 6 साल बाद भारत के खिलाफ घर पर लाल गेंद से टेस्ट मैच जीता है। 

2. ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट अपने नाम किया। 

3. भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन (टेस्ट में)

  • 1562 सचिन तेंदुलकर (2010)
  • 1555 सुनील गावस्कर (1979)
  • 1478 यशस्वी जायसवाल (2024) *
  • 1462 वीरेंद्र सहवाग (2008)
  • 1422 वीरेंद्र सहवाग (2010)

4. टेस्ट में विपक्षी कप्तान को सबसे अधिक बार आउट करने वाले कप्तान

  • 6 रोहित शर्मा पैट कमिंस द्वारा *
  • 5 टेड डेक्सटर रिची बेनाउड द्वारा
  • 5 सुनील गावस्कर इमरान खान द्वारा
  • 4 गुलाबराय रामचंद रिची बेनाउड द्वारा
  • 4 क्लाइव लॉयड कपिल देव द्वारा
  • 4 पीटर मे रिची बेनाउड द्वारा

5. 10वें विकेट के लिए जोड़ी ने दोनों पारी में 50+ गेंदों पर साझेदारी की

  • अफाक हुसैन और हसीब अहसान बनाम इंग्लैंड लाहौर 1961 (9.2 और 18.1 ओवर)
  • नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड बनाम भारत मेलबर्न 2024 (8.3 और 17.4 ओवर)

6. सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदें फेंकी)

  • 7725 वकार यूनुस
  • 7848 डेल स्टेन
  • 8153 कगिसो रबाडा
  • 8484 जसप्रीत बुमराह

7. ऑस्ट्रेलिया में 8वें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर

  • 118 मैट प्रायर सिडनी 2011
  • 114 नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
  • 113 यासिर शाह एडिलेड 2019
  • 110 एडम पारोरे 2001
  • 108 गेरी अलेक्जेंडर 1961

8. ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

  • 18 वर्ष 256 वर्ष सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
  • 21 वर्ष 92 वर्ष ऋषभ पंत सिडनी 2019
  • 21 वर्ष 216 वर्ष नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
  • 22 वर्ष 46 वर्ष दत्तू फड़कर एडिलेड 1948

9. भारत के लिए 8वें विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया

  • 129 एस तेंदुलकर - हरभजन सिडनी 2008
  • 127 एन रेड्डी - डब्ल्यू सुंदर मेलबर्न 2024
  • 107 ए कुंबले - हरभजन एडिलेड 2008

10. ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर

  • 88* नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
  • 87 अनिल कुंबले एडिलेड 2008
  • 81 रवींद्र जडेजा सिडनी 2019
  • 67* किरण मोरे मेलबर्न 1991
  • 67 शार्दुल ठाकुर ब्रिस्बेन 2021

11. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहले दो दिन के खेल में 300+ रन

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका 1910/11
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1924/25
  • IND vs AUS  2003/04
  • IND vs AUS 2024/25

12. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

  • 43 पारियों में 11: स्टीवन स्मिथ
  • 55 पारियों में 10: जो रूट
  • 30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स
  • 41 पारियों में 8 शतक: विव रिचर्ड्स
  • 51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग

13. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

  • 17 साल 240 दिन इयान क्रेग बनाम एसए मेलबर्न 1953
  • 19 साल 85 दिन सैम कोंस्टास बनाम इंड मेलबर्न 2024
  • 19 साल 121 दिन नील हार्वे बनाम इंड मेलबर्न 1948
  • 19 साल 150 दिन आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1929

14. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

  • 17 साल 239 दिन इयान क्रेग बनाम एसए मेलबर्न 1953
  • 18 साल 193 दिन पैट कमिंस बनाम एसए जोबर्ग 2011
  • 18 साल 232 दिन टॉम गैरेट बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 1877
  • 19 साल 85 दिन सैम कोंस्टास बनाम इंड मेलबर्न 2024
  • 19 साल 96 क्लेम हिल बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1896

15. नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह अब तक 8 छक्के जमा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है। 

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर देगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अब गौतम गंभीर के लिए भी बन चुका है दर्द

यह भी पढ़ें: मेलबर्न के बीच इस भारतीय महिला ने गेंद से किया धमाका, लिये 6 विकेट, गेंदबाजी देख सिराज को खुद पर भी आ जाएगी शर्म

ind vs aus jasprit bumrah steve smith Nitish Kumar Reddy