Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न टेस्ट मैच में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया और बची-कुची कसर भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी कर दी। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 164 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच (Gautam Gambhir) के लिए एक खिलाड़ी सिर का दर्द बन चुका है और हैरानी की बात नहीं होगी अगर यह खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट के समाप्त होते ही संन्यास का ऐलान कर दे।
ये खिलाड़ी मेलबर्न के बाद कर सकता है संन्यास का ऐलान
एडिलेड और गाबा टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे। फैंस को उम्मीद थी कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही मेलबर्न की पिच पर रोहित कप्तानी पारी खेलेंगे लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस की उम्मीदों को तोड़ दिया। वह 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा बिना किसी बड़े स्कोर के पवेलियन लौट गए। रोहित का खराब फॉर्म बांग्लादेश सीरीज से ही जारी है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह फॉर्म की तलाश करने में फेल रहे थे।
माना जा रहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया टूर पर बड़ा स्कोर बनाएंगे और फॉर्म में वापस लौटेंगे। लेकिन यहां तो हालात पहले से भी खराब दिखाई दे रहे हैं। अब लोगों को मानना है कि अगर रोहित का फॉर्म ऐसा ही रहा तो वह मेलबर्न टेस्ट के समाप्त होते ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। अब रोहित की खराब फॉर्म और कप्तानी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सिरदर्द बन चुका है। रोहित के कारण ही उनकी कोचिंग पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। रोहित पर लगातार संन्यास का दबाव भी बढ़ रहा है। ना ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं और साथ ही उनकी कप्तानी में धार दिखाई दे रही है। ऐसे में उन पर कप्तानी छोड़ने का भी दबाव बन रहा है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा
दूसरे बच्चे के पिता बनने की वजह से रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेले थे। वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में वापसी की। रोहित एडिलेड में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह दोनों पारियों में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद गाबा टेस्ट में खेली एकमात्र पारी में भी वह विफल रहे थे।
वहीं, अब मेलबर्न में भी वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए हैं। रोहित का खराब फॉर्म का असर पूरी भारतीय टीम पर दिखाई दे रहा है। वह अब तक इस सीरीज में पांच पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह सिर्फ 25 रन ही बना पाए हैं। लगातार उनके फ्लॉप पारी को देख गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी कुछ खास खुश नहीं होंगे। ऐसे में अगर वो संन्यास लेते हैं तो उन्हें कोच इस फैसले रोकेंगे भी नहीं।
ये भी पढे़ं- इधर रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, उधर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने जड़ डाला शतक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एंट्री तय
बुमराह को मिलेगी कप्तानी
भारत ने अब तक इस सीरीज में एकमात्र पर्थ टेस्ट मैच जीता था। हालांकि, उस मैच में कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से शिकस्त दी थी। दूसरे टेस्ट में नियमित कप्तान की वासपी के बाद बुमराह को कप्तानी छोड़नी पड़ी। लेकिन इसके बाद भारत ने एडिलेड टेस्ट 10 विकेट गंवा दिया था जबकि गाबा टेस्ट में भारत बड़ी मुश्किल से फॉलोओन बचा पाया, जिसके कारण अंतिम दिन मैच ड्रॉ रहा था।
अगर रोहित शर्मा कप्तानी मेलबर्न टेस्ट के बाद छोड़ देते हैं तो इसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम का नियमित टेस्ट कप्तान घोषित किया जा सकता है। रोहित की कप्तानी छोड़ने के बाद काफी हद तक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सिर का दर्द भी कम हो जाएगा।
ये भी पढे़ं- विराट कोहली की इस हरकत पर बुरी तरह बिफर पड़े सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लेते हुए जमकर की उनकी बेइज्जती