विराट कोहली की इस हरकत पर बुरी तरह बिफर पड़े सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लेते हुए जमकर की उनकी बेइज्जती

Published - 27 Dec 2024, 10:38 AM

sunil gavaskar On Virat Kohli

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। इस श्रृंखला का चौथा मुकाबला मेलबर्न में हो रहा है। मगर अब यह क्रिकेट मैच एक जंग का मैदान बन चुका है। विराट कोहली (Virat Kohli) की एक हरकत पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी बिफर पड़े। वह एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तरफदारी करते दिखाई दिए और कोहली को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यह पहली बार नहीं है जब पूर्व दिग्गज ने कोहली पर अपनी भड़ास निकाली है। मगर इस बार वह एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पक्ष लेते दिखाई दिए और अपने ही देश के खिलाड़ी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।

कोहली की आलोचना करते दिखे पूर्व कप्तान

47 टेस्ट मुकाबलों में भारत की कप्तानी कर चुके सुनील गावस्कर ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनकी यह प्रतिक्रिया दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के 10वें ओवर को लेकर आई थी। इस दौरान कोहली ने जाने-अनजाने में सैम कोंस्टास को कंधा मार दिया था। इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पीछे हाथ दोकर पड़ गए। गावस्कर ने कोहली को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को विराट कोहली को टक्कर मारने की कोई जरूरत नहीं थी। साथ ही किंग कोहली नहीं चाहेंगे कि इस घटना की वजह से उनकी विरासत धूमिल हो। भारत के महान बल्लेबाज ने आगे कहा कि,

"मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किस वजह से ऐसा हुआ, लेकिन मैदान पर इसकी जरूरत नहीं थी। हमें क्रिकेट के किसी भी स्तर में इस तरह की चीजों की जरूरत नहीं है। बिना शारीरिक रूप से रिएक्शन दिए बिना भी बहुत से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को खेल सकते हैं। हम चाहते हैं कि कोहली को हम एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में याद करें, न कि किसी ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जिसपर आईसीसी के द्वारा प्रतिबंधित किया गया हो या फिर किसी तरह का जुर्माना लगाया गया हो। हम कोहली को लेकर ऐसा कतई सुनना नहीं चाहते हैं।"

ऐसी विरासत नहीं छोड़ना चाहेंगे कोहली-गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर आगे कहा कि, "आप ऐसी विरासत को छोड़कर नहीं जाना चाहेंगे, जो कि एक चर्चा का विषय या एक अड़चन बन जाए। इसलिए हम कोहली (Virat Kohli) से उम्मीद करेंगे कि वह आगे इस तरह की किसी भी घटना को दोहराना नहीं चाहेंगे।" बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब विराट कोहली इस तरह के किसी विवाद में फंसे हैं। इससे पहले साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के ब्यूरन हेंड्रिक्स के साथ कंधा टकराने की घटना को लेकर आईसीसी द्वारा उनको दंडित किया जा चुका है।

ये भी पढे़ं- "जब से वो आया है", रोहित शर्मा की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी पर भड़के पूर्व चयनकर्ता, जमकर सुनाई खरी-खोटी

क्या था मामला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे मुकाबले में कंगारू टीम की तरफ से सैम कोंस्टास को डेब्यू करने का मौका मिला था। शुरुआती गेंदों पर संघर्ष करने के बाद वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद 10वें ओवर की समाप्ति के बाद दोनों बल्लेबाज छोर बदल रहे थे। तभी स्लीप पर खड़े कोहली (Virat Kohli) गेंद को हाथ में उछालते दूसरी तरफ जा रहे होते हैं। रिप्ले में साफ देखा गया कि सैम कोंस्टास अपनी लाइन पर चल रहे थे जबकि दूसरी तरफ से आ रहे कोहली उनकी लाइन पर घुसकर उन्हें कंधा मारकर सीधा जाने की कोशिश करते हैं तभी कोंस्टास कोहली को कुछ कहते हैं।

इसके बाद कोहली (Virat Kohli) भी उन्हें कुछ कहते हैं। हालांकि, यह विवाद अधिक समय तक नहीं चला और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑन फील्ड अंपायर्स ने मिलकर मामला वहीं रफा दफा कर दिया। हालांकि, दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोहली को मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना देना पड़ा था।

ये भी पढे़ं- VIDEO: विराट कोहली के OUT होने पर कंगारू फैंस ने की ये गंदी हरकत, तो गुस्से से तिलमिलाए 'किंग' सिक्योरिटी ने किया बीच-बचाव

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 sunil gavaskar india vs australia Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.