Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक समय पर टीम इंडिया बल्लेबाजी में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी लेकिन यशस्वी जायसवाल के विवादित रन आउट के बाद टीम इंडिया की पारी एक बार फिर इस श्रृंखला में लड़खड़ा गई। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं।
लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सुर्खियों में आ गया है जिसमें वो आउट होने के बाद जब मैदान से बाहर जा रहे थे जब कंगारू फैंस उन्हें छेड़ रहे थे इसके बाद गुस्साए कोहली पवेलियन से लौटकर आए, जिसके बाद उन्हें सिक्योरिटी ने शांत कराया और अंदर ले गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की यह शर्मनाक हरकत
यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बाद फैंस को कोहली (Virat Kohli) से एक ''विराट'' पारी की उम्मीद थी। मगर वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज के विवादास्पद आउट होने के बाद कोहली भी पीछे-पीछे पवेलियन लौट गए। जब कोहली डगआउट की लौट रहे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों भारतीय दिग्गज को लेकर कोई कमेंट पास करती है।
इसके बाद कोहली वापस ऑस्ट्रेलिया के फैंस को करारा जवाब देने आते हैं लेकिन इसी बीच पास में ही खड़ी सिक्यूरिटी को बीच बचाव करना पड़ता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, यह विवाद जल्दी समाप्त हो गया और सिक्योरिटी के कहने पर विराट वापस लौट गए।
No one respect this mc Chokli 😭😭
— . (@Devx_07) December 27, 2024
Face of Clown - Chokli
pic.twitter.com/zHpwCG0luc
फिर कोहली ने किया निराश
क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के अलावा अब तक वह इस सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वह लगातार बाहर जाती गेंदों को छोड़ रहे थे। कोहली को ऐसा करता देख फैंस को उम्मीद थी कि आज कोहली बड़ी पारी खेलेंगे।
वह धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन भारतीय पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने एक बार फिर बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इसके बाद गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे मुस्तैद खड़े एलेक्स कैरी ने बिना किसी गलती के यह कैच पकड़ लिया। आउट होने से पहले विराट कोहली ने 86 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए थे, जिसमें चार चौके शामिल थे।
ये भी पढे़ं- जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सचिन-द्रविड़ के बेटों को मिलेगा डेब्यू
फिर लड़खड़ाई भारतीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ खुद कप्तान रोहित शर्मा करने आए। उम्मीद थी कि इस बार रोहित बल्ले से कमाल करेंगे और कप्तानी पारी खेलेंगे। मगर वह सिर्फ पांच गेंदों पर 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे केएल राहुल ने कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए, लेकिन वह भी 24 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की बेहतरीन डिलवरी पर बोल्ड हो गए। भारत 51 के स्कोर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट गंवा चुका था। नंबर चार पर विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर उतरे।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। यशस्वी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। वह ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग लाइन अप के लिए चुनौतियां पेश कर रहे थे, लेकिन एक गलतफहमी के कारण उन्हे रन आउट होकर 82 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद कोहली (Virat Kohli) भी चलते बने। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे गाबा टेस्ट के हीरो आकाश दीप (0) भी कमाल नहीं दिखा पाए। एक समय मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही टीम इंडिया ने 164 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (4) नाबाद लौटे।